बक्सरः बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली के आनंदविहार से कामाख्या जा रही नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वहां बचाव कार्य लगातार जारी है. अभी इस लाइन पर ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सका है. 35 घंटे से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पूरी तरह ठप है. हालांकि कई ट्रेनों का रूट बदला गया है और करीब 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं रेल दुर्घटना की जांच के लिए रेलवे सेफ्टी से जुड़े अधिकारी बक्सर में मौजूद हैं और हादसे से जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं. क्योंकि ये मामला रेलवे की सेफ्टी से जुड़ा हुआ है, इसीलिए ज्यादातर रेलवे के सेफ्टी से जुड़े अधिकारी ही दुर्घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे हुए हैं.
ये भी पढे़ंः Bihar Train Accident : 'झटका लगा.. पत्थर आने लगा.. फिर से पूछिए ही मत'.. यात्रियों ने सुनाई आपबीती
अस्पतालों में चल रहा घायलों का इलाजः आपको बता दें कि इस दुर्घटना में नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की सभी बोगियां बेपटरी हो गईं थी, जिसमें तीन बोगी पूरी तरह पलट गईं थी. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है जबकि 78 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात अब तक सामने आई है. इन सभी का इलाज बक्सर, भोजपुर और पटना एम्स में कराया जा रहा है. राजधानी पटना के एम्स में 12 मरीज भर्ती है, जिसमें सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इनका इलाज डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है.
हादसे में 78 लोग गंभीर रूप से जख्मीः इस भीषण रेल हादसे में मृतकों की पहचान उषा भंडारी और आठ वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी के रूप में हुई जो असम के तिनसुकिया जिला के सदियां गांव के निवासी थी. मां-बेटी पति और अन्य एक बच्ची के साथ दिल्ली से असम जा रहे थे. तीसरे मृतक की पहचान बिहार के किशनगंज के सपतेया विष्णुपुर के 27 वर्षीय जैद के रूप में की गई है ये दिल्ली से किशनगंज जा रहा था. वहीं चौथे मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. मृतकों के अलावा 78 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.
हादसे के बाद बक्सर में नेताओं का दौराः इस बीच रघुनाथपुर में नेताओं के आने दौर भी शुरू हो चुका है. केंद्रीय मंत्री सह बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. जहां पप्पू यादव ने रेल प्रशासन पर मृतकों की संख्या छिपाने का आरोप लगाया है, वहीं बीजेपी नेताओं ने इस हादसे की निष्पक्ष जांच की बात कही है. वहीं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बक्सर रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
सुशील मोदी ने हादसे पर जताया दुखः सांसद सुशील कुमार मोदी इस वक्त जापान दौरे पर हैं. उन्होंने टोक्यो से जारी अपने बयान में सहा है कि इसकी जांच के आदेश दे दिये गए हैं जिससे पता चलेगा कि यह हादसा किसी तकनीकी गलती से हुआ या इसके पीछे तोड़-फोड़ करने वाली ताकतों का हाथ है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में रेलवे सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान देने से दुर्घटनाओं में कमी आयी है, लेकिन ओडिशा (बालासोर) के बाद बिहार (बक्सर) की रेल दुर्घटना चिंता का विषय है.
"संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान यात्रा पर रहने के दौरान बक्सर रेल दुर्घटना का समाचार पाकर गहरा दुख हुआ. पिछले पांच साल में रेलवे सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान देने से दुर्घटनाओं में कमी आयी, लेकिन बालासोर के बाद बक्सर की रेल दुर्घटना चिंता का विषय है. बक्सर रेल हादसे की जांच रिपोर्ट आने पर सरकार को तुरंत कड़े कदम उठाने होंगे, जिससे यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़े"- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद
ये भी पढ़ें..