पटना: बिहार के भागलपुर की सोशल मीडिया क्वीन संचिता बसु (Bihar Tik Tok Girl Sanchita Basu) की पहली साउथ फिल्म रिलीज हो गई है. संचिता की फिल्म का नाम फर्स्ट डे फर्स्ट शो (Sanchita Basu film First Day First Show) है. उनकी फिल्म का प्रमोशन साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया था. प्रमोशन के दौरान संचिता बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. इस दौरान चिरंजीवी ने भी उनकी और उनके काम की काफी तारीफ की. चिरंजीवी ने संचिता को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि आपका नाम संचिता बसु है तो मैं भी बॉस हूं. यह सुनते ही संचिता के साथ ही सारे लोग हंस पड़े.
पढ़ें- जन्माष्टमी पर राधा बनकर कृष्णा को ऐसे रिझा रही हैं संचिता बासु.. देखें तस्वीरें
बिहार की टिक टॉक गर्ल की पहली मूवी रिलीज : बिहारी गर्ल संचिता की मूवी ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म के सभी गाने हिट रहे हैं. वहीं लोगों ने पहले दिन इसे खूब पसंद किया है. तेलगु फिल्म कर अब संचिता तमिल फिल्म की तैयारियों में जुटी हैं. 24 मार्च 2004 को भागलपुर में जन्मी संचिता मूल रूप से सहरसा के सलखुआ की रहने वाली हैं. संचिता बसु की मां वीणा राय नेशनल एथलीट रह चुकी हैं. वह अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थी. पिता शैलेन्द्र कुमार बिजनेसमैन हैं. भागलपुर के तिलकामांझी मोहल्ले में बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके माता-पिता ने घर बनाया था, जबकि पैतृक घर सहरसा जिले के सलखुआ और ननिहाल खगड़िया जिले के अलौली में है. लोग बताते है कि एक्सप्रेशन क्वीन संचिता बसु की अदा कुछ-कुछ बालीवुड की मशहूर अदाकारा रही श्री देवी से मिलती जुलती है.
12वीं की छात्रा हैं संचिता: कोरोना की पहली लहर के दौरान ही संचिता बसु ने इस क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की है. सबसे खास बात यह है कि संचिता के सारे वीडियो उनकी मां वीणा राय ही शूट करती हैं. वह अपनी बेटी के शॉर्ट वीडियो की डायरेक्टर भी हैं. वह अपने सपने को अपने बेटी के सक्सेस में पूरा होती देख रही हैं. फिलहाल, वो माउंट कार्मेल में 12वीं की छात्रा हैं. टिक टॉक बैन होने के बाद बिहार की इस लड़की ने अन्य इंटरनेट मीडिया ऐप पर अपनी एक्टिंग के बदौलत अच्छी खासी पहचान बना ली. बिहार ही नहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग संचिता को पसंद करने लगे. लोगों को संचिता की सादगी भरे वीडियो काफी पसंद आए.
पहले शौक से शुरू किया था टिकटॉक : संचिता बसु ने चाइनीज ऐप टिक टॉक (Tik Tok Star Sanchita Basu) से अपना सफर शुरू किया. शुरुआत में सिर्फ मनोरंजन को लेकर वीडियो बनाना शुरू किया. एक ही साल में टिक टॉक पर करीब 3 मिलियन फॉलोवर्स हो गये. फिर टिक टॉक बैन हो गया, जिसके बाद थोड़ी मायूसी हुई. उसके बाद स्नैक ऐप पर वीडियो बनाना शुरू किया, जहां संचिता को काफी पसंद किया गया. अभी संचिता के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.