ETV Bharat / bharat

Bihar Flood : कोसी, गंडक और कमला नदी उफान पर, दर्जनों गांव बने टापू, कोसी ने तोड़ा 33 सालों का रिकॉर्ड - बगहा में डरा रही गंडक

नेपाल में भीषण बारिश की वजह से कोसी बराज, गंडक नदी पर बने बराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जल संसाधन विभाग ने भी इसके लिए निचले इलाके के लिए अलर्ट जारी किया है. प्रशासन को किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इस बार कोसी में 4 लाख 50 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने से 33 साल का रिकॉर्ड टूटा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 8:10 PM IST

पटना : नेपाल में भारी बारिश की वजह से उत्तर बिहार की नदियां उफान पर हैं. बिहार में गंडक, कोसी, कमला, बागमती नदी में हैवी वाटर डिस्चार्ज होने से निचले इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं. सुपौल में कोसी बराज से 4.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इतनी भारी मात्रा में 33 साल बाद पानी बराज से छोड़ा गया है. सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने निचले इलाकों के लोगों को बाढ़ से अलर्ट रहने को कहा है. माइकिंग कर लोगों को सेफ जगह पर चले जाने का भी निर्देश प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar Flood: 'रात को सोने से डर लगता है, बच्चे पानी में बह गए तो क्या करेंगे..' बगहा के लोगों का दर्द

33 साल का टूटा रिकॉर्ड : सुपौल में कोसी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कोसी बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं. इसके चलते निचले इलाकों को खाली कराया जा रहा है. अभी पानी जिन जगहों पर नहीं पहुंचा है प्रशासन वहां पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कवायद कर रही है. कोसी की प्रचंड धारा सबकुछ बहा ले जाने के लिए आतुर हो गई है. साल 1989 के बाद कोसी में इतनी बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा गया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

गोपालगंज में गंडक उफान पर : वाल्मीकि नगर डैम से रविवार को 2 लाख 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. जिसके चलते दियारा इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया. नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण गंडक के जलस्तर में 30 सेंटीमीटर की बढ़त हुई है. निचले इलाके के लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि जाए तो कहां जाएं, वाल्मीकि नगर स्थित गंडक बराज के सभी 36 फाटक खोल दिए गए. बांधों और तटबंधों की लगातार निगरानी की जा रही है. जिला प्रशासन लगातार निचले इलाके के लिए माइकिंग करवा रहा है. लोगों को बाढ़ से अलर्ट रहने के लिए कहा जा रहा है.

मुजफ्फरपुर में बागमती हुई हाहाकारी : किनारों को छोड़कर बागमती नदी का पानी गावों की ओर रुख कर चुका है. 24 घंटा पहले औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में बागमती का पानी घुस गया है. कई ग्रामीणों के घर में घुटने भर पानी दाखिल हो चुका है. प्रभावित गांव को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित ठिकाने की ओर व्यवस्था की जा रही है.

मोतिहारी में गंडक का कहर : नेपाल में हुई जोरदार बारिश का असर मोतिहारी में देखने को मिल रहा है. प्रशासन और रेस्क्यू टीम माइकिंग कर लोगों को सुरक्षित ठिकानों की ओर चले जाने के लिए कह रही है. कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. सबसे ज्यादा प्रभावित गांव संग्रामपुर प्रखंड के पुछरिया और भवानीपुर मलाही टोला के लोग हैं. इन तक प्रशासन की मदद भी पहुंचने में दिक्कत आ रही है.

बगहा में डरा रही गंडक : आनंदनगर और पारसनगर के पास नदी किनारे बसे लोग डरे सहमे हुए हैं. पानी गांव तक टच करने लगा है. नदी के किनारे स्थित ग्रामीणों में डर व्याप्त है. गंडक की प्रचंड धारा की आवाज से लोगों को नींद नहीं आ रही है. गांव की महिलाएं बताती हैं कि हम रातभर सोते नहीं है, न जाने कब हमारा मकान कटकर गंडक में समा जाए. कटाव रोधी कार्य हुए हैं लेकिन वो भी प्रचंड वेग के चलते टिक नहीं पा रही है.

  • 🛑 #BiharFlood ALERT

    नेपाल में कोसी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण आज सुबह वीरपुर स्थित कोसी बराज पर अधिकतम 4,62,345 क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया है। इससे कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है।

    बाढ़ से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं… pic.twitter.com/IZgQtKDgCe

    — Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जल संसाधन मंत्री ने किया अलर्ट : बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सोमवार को सुबह ट्वीट कर लिखा कि ''नेपाल में कोसी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण सुबह वीरपुर स्थित कोसी बराज पर अधिकतम 4,62,345 क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया है. इससे कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है.'' उन्होंने आगे लिखा कि ''बाढ़ से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं अभियंता अलर्ट हैं और सभी तटबंधों की दिन-रात निगरानी की जा रही है.''

वीरपुर से भारत में प्रवेश करती है कोसी : जानकारी हो कि कोसी नदी नेपाल से सुपौल जिले के वीरपुर में भारत में प्रवेश करती है. प्रवेश बिन्दु के पास कोसी बराज निर्मित है. कोसी नदी सुपौल, मधुबनी, सहरसा, दरभंगा, खगड़िया, मधेपुरा एवं कटिहार जिलों से प्रवाहित होते हुए कटिहार जिला के कुरसेला में गंगा नदी के बायें किनारे पर मिल जाती है. विभाग के मुताबिक, कोसी नदी पर गेज स्थल बलतारा एवं कुरसेला मे पानी खतरे के निशान से उपर प्रवाहित हो रहा है.

  • 🔊#WaterLevelUpdate

    ➡️ नेपाल में हुई बारिश के कारण बिहार की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

    ➡️ #WRD_Bihar की टीमें अलर्ट पर हैं और तटबंधों की सतत निगरानी कर रही हैं।

    ➡️ नदी किनारे बसे लोगों से अनुरोध है कि कृपया सतर्क रहें।#WaterLevel #HelloWRD #BiharFlood pic.twitter.com/gALlSzrdyz

    — Water Resources Department, Government of Bihar (@WRD_Bihar) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में नदियों का जलस्तर : कमला बलान नदी जयनगर एवं झंझारपुर रेलपुल पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि गंगा नदी का जलस्तर कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर है. हालांकि यहां जलस्तर स्थिर है, लेकिन बक्सर, दीघा, गांधीघाट, हाथीदह, मुंगेर एवं भागलपुर के जलस्तर में कमी की दिख रही है .

पटना : नेपाल में भारी बारिश की वजह से उत्तर बिहार की नदियां उफान पर हैं. बिहार में गंडक, कोसी, कमला, बागमती नदी में हैवी वाटर डिस्चार्ज होने से निचले इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं. सुपौल में कोसी बराज से 4.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इतनी भारी मात्रा में 33 साल बाद पानी बराज से छोड़ा गया है. सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने निचले इलाकों के लोगों को बाढ़ से अलर्ट रहने को कहा है. माइकिंग कर लोगों को सेफ जगह पर चले जाने का भी निर्देश प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar Flood: 'रात को सोने से डर लगता है, बच्चे पानी में बह गए तो क्या करेंगे..' बगहा के लोगों का दर्द

33 साल का टूटा रिकॉर्ड : सुपौल में कोसी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कोसी बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं. इसके चलते निचले इलाकों को खाली कराया जा रहा है. अभी पानी जिन जगहों पर नहीं पहुंचा है प्रशासन वहां पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कवायद कर रही है. कोसी की प्रचंड धारा सबकुछ बहा ले जाने के लिए आतुर हो गई है. साल 1989 के बाद कोसी में इतनी बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा गया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

गोपालगंज में गंडक उफान पर : वाल्मीकि नगर डैम से रविवार को 2 लाख 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. जिसके चलते दियारा इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया. नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण गंडक के जलस्तर में 30 सेंटीमीटर की बढ़त हुई है. निचले इलाके के लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि जाए तो कहां जाएं, वाल्मीकि नगर स्थित गंडक बराज के सभी 36 फाटक खोल दिए गए. बांधों और तटबंधों की लगातार निगरानी की जा रही है. जिला प्रशासन लगातार निचले इलाके के लिए माइकिंग करवा रहा है. लोगों को बाढ़ से अलर्ट रहने के लिए कहा जा रहा है.

मुजफ्फरपुर में बागमती हुई हाहाकारी : किनारों को छोड़कर बागमती नदी का पानी गावों की ओर रुख कर चुका है. 24 घंटा पहले औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में बागमती का पानी घुस गया है. कई ग्रामीणों के घर में घुटने भर पानी दाखिल हो चुका है. प्रभावित गांव को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित ठिकाने की ओर व्यवस्था की जा रही है.

मोतिहारी में गंडक का कहर : नेपाल में हुई जोरदार बारिश का असर मोतिहारी में देखने को मिल रहा है. प्रशासन और रेस्क्यू टीम माइकिंग कर लोगों को सुरक्षित ठिकानों की ओर चले जाने के लिए कह रही है. कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. सबसे ज्यादा प्रभावित गांव संग्रामपुर प्रखंड के पुछरिया और भवानीपुर मलाही टोला के लोग हैं. इन तक प्रशासन की मदद भी पहुंचने में दिक्कत आ रही है.

बगहा में डरा रही गंडक : आनंदनगर और पारसनगर के पास नदी किनारे बसे लोग डरे सहमे हुए हैं. पानी गांव तक टच करने लगा है. नदी के किनारे स्थित ग्रामीणों में डर व्याप्त है. गंडक की प्रचंड धारा की आवाज से लोगों को नींद नहीं आ रही है. गांव की महिलाएं बताती हैं कि हम रातभर सोते नहीं है, न जाने कब हमारा मकान कटकर गंडक में समा जाए. कटाव रोधी कार्य हुए हैं लेकिन वो भी प्रचंड वेग के चलते टिक नहीं पा रही है.

  • 🛑 #BiharFlood ALERT

    नेपाल में कोसी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण आज सुबह वीरपुर स्थित कोसी बराज पर अधिकतम 4,62,345 क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया है। इससे कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है।

    बाढ़ से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं… pic.twitter.com/IZgQtKDgCe

    — Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जल संसाधन मंत्री ने किया अलर्ट : बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सोमवार को सुबह ट्वीट कर लिखा कि ''नेपाल में कोसी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण सुबह वीरपुर स्थित कोसी बराज पर अधिकतम 4,62,345 क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया है. इससे कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है.'' उन्होंने आगे लिखा कि ''बाढ़ से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं अभियंता अलर्ट हैं और सभी तटबंधों की दिन-रात निगरानी की जा रही है.''

वीरपुर से भारत में प्रवेश करती है कोसी : जानकारी हो कि कोसी नदी नेपाल से सुपौल जिले के वीरपुर में भारत में प्रवेश करती है. प्रवेश बिन्दु के पास कोसी बराज निर्मित है. कोसी नदी सुपौल, मधुबनी, सहरसा, दरभंगा, खगड़िया, मधेपुरा एवं कटिहार जिलों से प्रवाहित होते हुए कटिहार जिला के कुरसेला में गंगा नदी के बायें किनारे पर मिल जाती है. विभाग के मुताबिक, कोसी नदी पर गेज स्थल बलतारा एवं कुरसेला मे पानी खतरे के निशान से उपर प्रवाहित हो रहा है.

  • 🔊#WaterLevelUpdate

    ➡️ नेपाल में हुई बारिश के कारण बिहार की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

    ➡️ #WRD_Bihar की टीमें अलर्ट पर हैं और तटबंधों की सतत निगरानी कर रही हैं।

    ➡️ नदी किनारे बसे लोगों से अनुरोध है कि कृपया सतर्क रहें।#WaterLevel #HelloWRD #BiharFlood pic.twitter.com/gALlSzrdyz

    — Water Resources Department, Government of Bihar (@WRD_Bihar) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में नदियों का जलस्तर : कमला बलान नदी जयनगर एवं झंझारपुर रेलपुल पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि गंगा नदी का जलस्तर कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर है. हालांकि यहां जलस्तर स्थिर है, लेकिन बक्सर, दीघा, गांधीघाट, हाथीदह, मुंगेर एवं भागलपुर के जलस्तर में कमी की दिख रही है .

Last Updated : Aug 14, 2023, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.