ETV Bharat / bharat

'2015 के बिहार चुनाव की तरह बाजी पलट ना जाए, इसलिए नतीजों का इंतजार करना चाहिए', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान - Tejashwi Yadav on Assembly Election Results

Assembly Election Results 2023: चार राज्यों में मतगणना जारी है. तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि कई सीटों पर आखिरी वक्त में भी उलटफेर संभव है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 11:39 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 11:48 AM IST

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भले ही रुझानों में बीजेपी तीन राज्यों में चुनाव जीतती हुई दिख रही है लेकिन अभी भी हमें परिणाम का इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी शुरुआती रुझानों में महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही थी लेकिन बाद में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए.

तेजस्वी ने 2015 चुनाव नतीजे की याद दिलाई: वहीं बीजेपी के जश्न मनाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने रुझानों के आधार पर खुशियां मनानी शुरू कर दी थी. पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी लेकिन बाद में महागठबंधन की सरकार बनी थी. इसलिए ये कोई नहीं बात नहीं है, हमें उम्मीद है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और राजस्थान में बेहतर करेगी. वैसे तेलंगाना में बड़ी जीत होती दिख रही है.

"रुझान के आधार पर कुछ कहना ठीक नहीं है लेकिन हमें उम्मीद है कि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. दो राज्यों में अभी भी कांग्रेस आगे चल रही है, इसलिए अभी जल्दबाजी में कुछ भी कहना उचित नहीं है. वर्ष 2015 में भाजपा ने पहले ही पटाखा फोड़ना शुरू कर दिया था, आज भी वही कर रहे है"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

EVM पर बोलने से बचते दिख तेजस्वी: वहीं, तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि क्या इस बार भी ईवीएम पर सवाल उठेगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा तो बीजेपी कई बार कर चुकी है, इसमें कोई नई बात नहीं है. जहां तक इन चार राज्यों की बात है तो हमें परिणाम आने का इंतजार करना चाहिए. रुझानों पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछली बार (2020 बिहार विधानसभा चुनाव) जब हम लोग विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तब परिणाम रात के 12 बजे तक आया था. उसके बाद कई सीटों पर हम लोग बेहद कम वोट से चुनाव हारे थे.

ये भी पढ़ें:

'सभी राज्यों में खिलेगा कमल', BJP का दावा, JDU का पलटवार- 'PM मोदी का फर्जी जादू होगा खत्म'

'चारों राज्यों के नतीजे BJP के पक्ष में आएंगे', पूर्व डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का दावा

थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, तेलंगाना में किसकी बनेगी सरकार, जानें पल-पल का अपडेट

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ

चुनावी परीक्षा : चार राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, नतीजों पर टिकीं सभी की निगाहें

तेलंगाना चुनाव : मतगणना के बाद होगा BRS, कांग्रेस और बीजेपी की किस्मत का फैसला

तेलंगाना के एग्जिट पोल पर सीएम KCR बोले- घबराने की जरुरत नहीं, 3 दिसंबर को मनाएंगे जश्न

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भले ही रुझानों में बीजेपी तीन राज्यों में चुनाव जीतती हुई दिख रही है लेकिन अभी भी हमें परिणाम का इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी शुरुआती रुझानों में महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही थी लेकिन बाद में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए.

तेजस्वी ने 2015 चुनाव नतीजे की याद दिलाई: वहीं बीजेपी के जश्न मनाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने रुझानों के आधार पर खुशियां मनानी शुरू कर दी थी. पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी लेकिन बाद में महागठबंधन की सरकार बनी थी. इसलिए ये कोई नहीं बात नहीं है, हमें उम्मीद है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और राजस्थान में बेहतर करेगी. वैसे तेलंगाना में बड़ी जीत होती दिख रही है.

"रुझान के आधार पर कुछ कहना ठीक नहीं है लेकिन हमें उम्मीद है कि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. दो राज्यों में अभी भी कांग्रेस आगे चल रही है, इसलिए अभी जल्दबाजी में कुछ भी कहना उचित नहीं है. वर्ष 2015 में भाजपा ने पहले ही पटाखा फोड़ना शुरू कर दिया था, आज भी वही कर रहे है"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

EVM पर बोलने से बचते दिख तेजस्वी: वहीं, तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि क्या इस बार भी ईवीएम पर सवाल उठेगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा तो बीजेपी कई बार कर चुकी है, इसमें कोई नई बात नहीं है. जहां तक इन चार राज्यों की बात है तो हमें परिणाम आने का इंतजार करना चाहिए. रुझानों पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछली बार (2020 बिहार विधानसभा चुनाव) जब हम लोग विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तब परिणाम रात के 12 बजे तक आया था. उसके बाद कई सीटों पर हम लोग बेहद कम वोट से चुनाव हारे थे.

ये भी पढ़ें:

'सभी राज्यों में खिलेगा कमल', BJP का दावा, JDU का पलटवार- 'PM मोदी का फर्जी जादू होगा खत्म'

'चारों राज्यों के नतीजे BJP के पक्ष में आएंगे', पूर्व डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का दावा

थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, तेलंगाना में किसकी बनेगी सरकार, जानें पल-पल का अपडेट

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ

चुनावी परीक्षा : चार राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, नतीजों पर टिकीं सभी की निगाहें

तेलंगाना चुनाव : मतगणना के बाद होगा BRS, कांग्रेस और बीजेपी की किस्मत का फैसला

तेलंगाना के एग्जिट पोल पर सीएम KCR बोले- घबराने की जरुरत नहीं, 3 दिसंबर को मनाएंगे जश्न

Last Updated : Dec 3, 2023, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.