पटना: बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. लेकिन उपमुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अभी तक संशय बना हुआ है. बिहार भाजपा के विधायकों ने तारकिशोर प्रसाद को अपना नेता चुना है. इससे साफ है कि सुशील कुमार मोदी इस बार नीतीश की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री नहीं होंगे.
वहीं, नई सरकार में मंत्रियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर मनोनीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह भी तय हो जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री बनेंगे, कुमार ने स्पष्ट कुछ बोलने की बजाय केवल इतना कहा कि यह सब थोड़ी देर में तय हो जाएगा.
इधर, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने भी उपमुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर केवल इतना कहा कि उचित समय पर आपको जानकारी मिल जाएगी.
भाजपा विधानमंडल दल के नेता चुने गए तारकिशोर कटिहार सदर से लगातार चौथी बार विधायक चुने गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में उन्होंने आरजेडी के राम प्रकाश महतो को करीब 10 हजार वोटों से हराया है.
-
तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
लंबे समय तक उप मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने तारकिशोर प्रसाद को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें 40 साल की राजनीति में पार्टी से बहुत कुछ मिला है. उन्हें जो भी जिम्मेवारी दी जाएगी, वे उसे निभाएंगे.
सुशील मोदी ने कहा कि एक कार्यकर्ता का पद तो उनसे कोई भी नहीं छीन सकता है.
साथ ही सुशील मोदी ने बताया कि रेणु देवी को भाजपा विधानमंडल दल का उपनेता चुना गया है. उन्होंने रेणु देवी को भाजपा विधानमंडल दल का उपनेता चुने जाने पर बधाई भी दी.
-
नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
चर्चा है कि रेणु देवी भी नीतीश कुमार की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बन सकती हैं. रेणु देवी बेतिया से चौथी बार विधायक चुनी गई हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग पर राजग के घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई. भाजपा की बैठक में तारकिशोर प्रसाद को भाजपा विधायक दल का नेता और रेणु देवी को उपनेता चुना गया.
उपमुख्यमंत्री पद के लिए आठ बार के विधायक प्रेम कुमार और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे कामेश्वर चौपाल के नाम पर भी अटकले लगाई जा रही हैं.
हालांकि भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि वह उपमुख्यमंत्री पद के लिए कोई दावेदारी नहीं कर रहे हैं और उन्हें जो भी दायित्व दिया जायेगा, उसे पूरा करेंगे.
वहीं, सुशील मोदी के 'कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता' वाले ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा, 'आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं, उपमुख्यमंत्री का पद आपके पास था, आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे, पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता.'
साथ ही गिरिराज सिंह ने भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए तारकिशोर प्रसाद और उपनेता चुनी गईं रेणु देवी की बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट किया, तारकिशोर जी आप आज विधानमंडल दल के नेता सर्वसम्मति से चुने गए है... आप सर्वसमाज को लेकर चलेंगे ऐसा मेरा विश्वास है.. महादेव आपको सफलता दे.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अति साधारण परिवार से आने वाली श्रीमती रेणु देवी जी को विधानमंडल के उपनेता चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई. आप आधी अवादी के साथ साथ पिछड़े एवं वंचितों का नेतृत्व करती है, आप भाजपा की उस समाज में आवाज बने, यही मेरी शुभकामनाएं है.