सीकर : राजस्थान के सीकर जिले में सांसी समाज की खाप पंचायत के तुगलकी फरमान मामले में पुलिस ने 10 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया है. पुलिस के आलाधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हैं.
सीकर के नेछवा थाना इलाके के एक गांव में युवक-युवती के प्रेम-प्रसंग के फोटो वायरल हो गए थे, दोनों रिश्ते में चाची-भतीजा लगते हैं. इसके बाद समाज की खाप पंचायत हुई, जिसमें दोनों को निर्वस्त्र कर नहलाने का फरमान सुनाया गया. साथ ही दोनों पर 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया था.
यह घटना 10 दिन पहले की बताई गई है, लेकिन मंगलवार (एक सितंबर) को जब सांसी समाज के लोग पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला को ज्ञापन दिए. उसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली. ज्ञापन मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज किया.
यह भी पढ़ें- प्रशांत भूषण ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटने को लेकर कही यह बात
पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार से बातचीत की जा रही है और सभी नामजद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. 10 लोगों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है. यह सभी लोग सांसी समाज के हैं और अलग-अलग गांव से जुड़े हुए हैं.
समाज की खाप पंचायत का यह पहला मामला सामने आया है. सीकर में किसी भी समाज की यह पहली खाप पंचायत बताई जा रही है.