श्रीनगर : कोरोना वायरस महामारी के चलते अंजुमन औकफ जामिया मस्जिद ने मंगलवार को लोगों से आग्रह किया कि वे मस्जिदों में समूह में नमाज पढ़ने न जाएं.
अंजुमन के एक प्रवक्ता ने वक्तव्य जारी कर कहा, 'जैसा कि इस्लामी इतिहास में उल्लिखित है, इस्लामी शिक्षा के आलोक में अंजुमन औकफ जामा मस्जिद लोगों से अपील करती है कि वे घर में नमाज पढ़ें क्योंकि कोरोना वायरस फैल रहा है. अंजुमन ने पहले ही श्रीनगर की जामा मस्जिद में कुछ समय के लिए सामूहिक नमाज स्थगित कर दी है.'
प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया कोविड-19 बीमारी से लड़ रही है और दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस पर विचार कर रहे हैं कि कोरोना वायरस फैलने के खतरे को कम करते हुए किस प्रकार अपनी मजहबी गतिविधियां जारी रखी जाएं.
यह भी पढ़े-पिता के बाद उमर अब्दुल्ला भी रिहा, आठ माह से थे नजरबंद
उन्होंने कहा, 'संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, लोगों की मौत हो रही है और सीमित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं, सभी इस्लामी शिक्षकों और चिकित्सकों की यही राय है कि सामाजिक सम्पर्क को कम किया जाए ताकि वायरस के फैलने को रोका जा सके.'