ETV Bharat / bharat

देश के युवाओं की समस्या का समाधान करे मोदी सरकार : राहुल गांधी - आर्थिक संकट पर राहुल

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है.

rahul on unemployment
बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी का ट्वीट
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 9:17 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 9:28 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. राहुल ने एक खबर के हवाले से ट्वीट कर लिखा, 'मोदी सरकार, रोजगार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो.'

rahul
बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी का ट्वीट

बता दें कि राहुल गांधी ने इससे पहले बीते 31 अगस्त को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला था. राहुल का कहना था कि केंद्र सरकार ने पिछले छह वर्षों में देश की असंगठित अर्थव्यवस्था पर हमला किया है और लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश की है.

राहुल ने अपने तर्क को स्पष्ट करने के लिए तीन उदाहरण सामने रखे, जिसमें नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण जीएसटी और कोविड के कारण लागू किया गया लॉकडाउन शामिल है और साथ ही कहा कि इन तीनों फैसलों का उद्देश्य 'इनफॉर्मल सेक्टर्स को खत्म करना' था.

मोदी सरकार पर निशाना साधने के लिए राहुल ने 'अर्थव्यवस्था की बात' के एक नई वीडियो सीरीज में कहा, 'भाजपा सरकार ने पिछले छह वर्षों में असंगठित अर्थव्यवस्था पर कई बार हमला किया है और आपको गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है.'

करीब 3 मिनट, 38 सेकंड के वीडियो में गांधी ने पिछले 45 वर्षों की तुलना में वर्तमान में बेरोजगारी दर को सबसे अधिक बताया. वीडियो में वह बोल रहे हैं, 'अनौपचारिक क्षेत्र (इनफॉर्मल सेक्टर्स) में 40 करोड़ से अधिक मजदूर अत्यधिक गरीबी में फंसे हुए हैं. पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं.'

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर राहुल आक्रामक, कहा- नोटबंदी से टूटी देश की अर्थव्यवस्था

उन्होंने कहा था, 'अनौपचारिक क्षेत्र में लाखों और करोड़ों रुपये हैं, जिन्हें वे छू भी नहीं सकते. वे इसे तोड़ कर और अंदर घुसकर पैसा निकालना चाहते हैं. इसका परिणाम यह होगा कि भारत रोजगार सृजन नहीं कर पाएगा, क्योंकि 90 प्रतिशत रोजगार अनौपचारिक क्षेत्र में ही सृजित होते हैं.'

बकौल राहुल, जिस दिन अनौपचारिक क्षेत्र खत्म हो जाएगा, भारत रोजगार सृजन नहीं कर पाएगा. उन्होंने आगे कहा, 'आपके (लोगों से) खिलाफ एक साजिश रची जा रही है. आपको गुलाम बनाने के लिए आपको धोखा दिया जा रहा है. पूरे देश को इसके खिलाफ लड़ना होगा.'

उन्होंने आगे कहा कि, साल 2008 में जब सभी देश मंदी के दौर से गुजर रहे थे, तब भारत को इससे परेशानी नहीं हुई थी, क्योंकि तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी.

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. राहुल ने एक खबर के हवाले से ट्वीट कर लिखा, 'मोदी सरकार, रोजगार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो.'

rahul
बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी का ट्वीट

बता दें कि राहुल गांधी ने इससे पहले बीते 31 अगस्त को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला था. राहुल का कहना था कि केंद्र सरकार ने पिछले छह वर्षों में देश की असंगठित अर्थव्यवस्था पर हमला किया है और लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश की है.

राहुल ने अपने तर्क को स्पष्ट करने के लिए तीन उदाहरण सामने रखे, जिसमें नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण जीएसटी और कोविड के कारण लागू किया गया लॉकडाउन शामिल है और साथ ही कहा कि इन तीनों फैसलों का उद्देश्य 'इनफॉर्मल सेक्टर्स को खत्म करना' था.

मोदी सरकार पर निशाना साधने के लिए राहुल ने 'अर्थव्यवस्था की बात' के एक नई वीडियो सीरीज में कहा, 'भाजपा सरकार ने पिछले छह वर्षों में असंगठित अर्थव्यवस्था पर कई बार हमला किया है और आपको गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है.'

करीब 3 मिनट, 38 सेकंड के वीडियो में गांधी ने पिछले 45 वर्षों की तुलना में वर्तमान में बेरोजगारी दर को सबसे अधिक बताया. वीडियो में वह बोल रहे हैं, 'अनौपचारिक क्षेत्र (इनफॉर्मल सेक्टर्स) में 40 करोड़ से अधिक मजदूर अत्यधिक गरीबी में फंसे हुए हैं. पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं.'

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर राहुल आक्रामक, कहा- नोटबंदी से टूटी देश की अर्थव्यवस्था

उन्होंने कहा था, 'अनौपचारिक क्षेत्र में लाखों और करोड़ों रुपये हैं, जिन्हें वे छू भी नहीं सकते. वे इसे तोड़ कर और अंदर घुसकर पैसा निकालना चाहते हैं. इसका परिणाम यह होगा कि भारत रोजगार सृजन नहीं कर पाएगा, क्योंकि 90 प्रतिशत रोजगार अनौपचारिक क्षेत्र में ही सृजित होते हैं.'

बकौल राहुल, जिस दिन अनौपचारिक क्षेत्र खत्म हो जाएगा, भारत रोजगार सृजन नहीं कर पाएगा. उन्होंने आगे कहा, 'आपके (लोगों से) खिलाफ एक साजिश रची जा रही है. आपको गुलाम बनाने के लिए आपको धोखा दिया जा रहा है. पूरे देश को इसके खिलाफ लड़ना होगा.'

उन्होंने आगे कहा कि, साल 2008 में जब सभी देश मंदी के दौर से गुजर रहे थे, तब भारत को इससे परेशानी नहीं हुई थी, क्योंकि तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.