नई दिल्ली : राहुल गांधी ने कहा है कि मूडीज ने भारत की अर्थव्यवस्था को कूड़ा (Junk) से एक कदम ऊपर बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को मूडीज ने जंक से एक कदम ऊपर रखा है.
राहुल ने लिखा कि गरीबों और सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग (एमएसएमई) को समर्थन मिलने में कमी को देखते हुए ऐसा लगता है कि इससे भी बुरा दौर आना बाकी है.
गौर हो कि रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को 'बीएए2' से घटाकर 'बीएए3' कर दिया.
एजेंसी का कहना है कि निम्न आर्थिक वृद्धि और बिगड़ती वित्तीय स्थिति के चलते जोखिम कम करने वाली नीतियों के क्रियान्वयन में चुनौतियां खड़ी होंगी.
जानकारी के लिए बता दें, 'बीएए3' सबसे निचली निवेश ग्रेड वाली रेटिंग है. इसके नीचे कबाड़ वाली रेटिंग ही बचती है.