नई दिल्ली/लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मऊ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि सत्ता के नशे में ममता दीदी लोकतंत्र विरोधी मानसिकता में बंगाल में सब कुछ कर रही हैं. दीदी का रवैया तो मैं बहुत दिनों से देख रहा हूं, अब इसे पूरा देश भी देख रहा है.
उन्होंने ममता बनर्जी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों की ये दादागिरी परसों रात को देखने को मिली है. मोदी ने कहा कि अमित शाह के रोड शो के दौरान टीएमसी के गुंडों ने ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया था. ऐसे करने वालों को कठोर सजा दी जानी चाहिए.
मोदी ने कहा कि हम ईश्वरचंद्र विद्यासागर की नई मूर्ति लगवाएंगे. उन्होंने पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 'कुछ महीने पहले जब पश्चिम मिदनापुर में मेरी सभा थी, तो वहां TMC के गुंडों द्वारा अराजकता फैलाई थी. इसके बाद ठाकुरनगर में तो ये हालत कर दी गई थी कि मुझे अपना संबोधन बीच में छोड़कर मंच से हट जाना पड़ा था.
पीएम मोदी ने कहा कि वे फिर एक बार बंगाल जा रहे हैं. एक लोकतंत्र की चुनी हुई मुख्यमंत्री देश के 130 करोड़ लोगों द्वारा चुने व्यक्ति को हिंदुस्तान के पीएम को प्रधानमंत्री नहीं मानती है. लेकिन ममता पाकिस्तान के पीएम को प्रधानमंत्री मानती है.
आज कोलकाता में दमदम में मेरी रैली है देखते है 'दीदी' रैली होने देती है या नहीं. अगर ममता का वश चले तो वहां हमारे हेलीकॉप्टर को भी उतरने नहीं देगी.
पढ़ें: बंगाल में मोदी की रैलियों को इजाजत देने पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल
ममता के समर्थन में उतरीं मायावती पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि, बहनजी ने पश्चिम बंगाल को लेकर मुझ पर निशाना साधा है. चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया है. जिस तरह ममता दीदी वहां पर यूपी-बिहार और पूर्वांचल के लोगों पर निशाना साध रही हैं, उन्हें बाहरी कर रही हैं. मुझे लगा, बहन मायावती इस पर ममता दीदी को जरूर खरी-खोटी सुनाएंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह तो उनका समर्थन कर रही हैं.