पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान की मौत के ठीक बाद शूट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उनके चित्र के सामने खडे होकर उनके पुत्र और पार्टी प्रमुख चिराग पासवान को शोक के अवसर पर पहने जाने वाले सफेद कपडों में ही अपने राजनीतिक प्रचार का पूर्वाभ्यास करते हुए दर्शाया गया है. इस वीडियो के जरिए जेडीयू ने चिराग पासवान पर हमला बोला है.
वीडियो में चिराग पासवान अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान की तस्वीर के पास बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वीडियो शूट करवाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान चिराग पासवान हंसी मजाक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को जारी कर जेडीयू का कहना है कि एक तरफ चिराग अपने पिता की मृत्यु का सिंपैथी वोट पाना चाहते हैं, लेकिन इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने दुखी हैं.
वीडियो पर लोजपा की प्रतिक्रिया
इस वीडियो के जारी करने पर लोजपा की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है. लोजपा ने कहा है कि चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को साथ पार्टी का मैनिफेस्टो लॉन्च करने के लिए ये वीडियो शूट करवा रहे हैं. वीडियो तो हर रोज शूट हो रहा है, इसमें क्या आपत्ति है. अब नीतीश कुमार इस पर भी राजनीति करना चाहते हैं. नीतीश कुमार में हार की बौखलाहट साफ दिख रही है. उनको विश्वास हो गया है कि उनकी हार सुनिश्चित है. इस बार जनता नीतीश कुमार को जवाब देगी. उनकी विदाई तय है.