बेंगलुरु : कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कई ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उनकी सरकार की निजी संपत्ति नहीं है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के उस फैसले को 'असंवैधानिक' बताया, जिसमें कहा गया है कि अन्य राज्यों को उसके मूल निवासियों को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को काम पर रखे जाने से रोकने का योगी आदित्यनाथ का कदम असंवैधानिक है और यह आवाजाही की स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि श्री योगी, कृपया ध्यान दें कि उप्र आपकी सरकार की निजी संपत्ति नहीं है.
शिवकुमार ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के लोगों को भारत में कहीं भी काम करने के लिए आपकी अनुमति की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि श्री योगी लोकतंत्र में शासन के बुनियादी नियमों को नहीं समझते हैं.
पढ़ें- कोरोना से बचाव को लेकर लागू चारों लॉकडाउन नाकाम रहे, प्लान बी बताए मोदी सरकार : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इस तरह की कार्रवाइयों में व्यावहारिक बुद्धि की कमी है और इससे प्रदेश के लोगों को अधिक नुकसान होगा. जब यह भाजपा के लिए सुविधाजनक है, तो यह एक राष्ट्र है. जब ऐसा नहीं है, तो यह अलग-अलग राज्य और अलग-अलग लोग हैं. पाखंड की पराकाष्ठा है!'