ETV Bharat / bharat

बिहार में रेल हादसा, ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतरीं

छपरा से सूरत जाने वाली ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसा बिहार के छपरा में गौतम स्थान स्टेशन के नजदीक हुआ है. हादसे में अभी तक 4 लोगों के घायल होने की सूचना है.

हादसे की तस्वीर.
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Mar 31, 2019, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के छपरा में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. दरअसल, छपरा से सूरत की ओर जाने वाली छपरा-सूरत ताप्‍ती गंगा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-19046) के 13 कोच पटरी से उतर गए. यह हादसा गौतम स्‍थान रेलवे स्‍टेशन के पास हुआ है. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गये हैं.

रेल हादसे का वीडियो.

फिलहाल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. हादसे के बाद फंसे हुए यात्रियों को बस से छपरा ले जाया जा रहा है. फंसे हुए यात्रियों के लिए चाय, बिस्कुट और पानी की व्यवस्था की जा रही है.


उत्तर पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) संजय यादव ने बताया कि सुबह करीब 9 बज कर 45 मिनट पर वाराणसी डिवीजन के अंतर्गत आनेवाले गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पास यह दुर्घटना हुई. सूरत जाने वाली यह ट्रेन छपरा जंक्शन से निकली थी, जिसके कुछ ही देर बाद यह हादसा हुआ.

सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संजय यादव ने बताया कि यह घटना छपरा शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर हुई. यादव ने बताया, 'हादसे के कारण का पता अभी नहीं चल सका है.' उन्होंने बताया कि जांच होने के बाद ही इसका पता चल पाएगा.

सीपीआरओ ने बताया कि घटना के कारण मुख्य लाइन को बंद कर दिया गया है.

पटरी से उतरे डिब्बों का विवरण:
13 कोच: (चार 3AC, पांच स्लीपर, एक पेंट्री कार, दो सामान्य, एक SLR
हादसे के वक्त ट्रेन की गति धीमी थी, इसके चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हादसे के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे सूत्रों ने प्रथमदृष्टया ट्रैक में फैक्चर या अन्य गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की है.

यात्रियों के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं:
वाराणसी- 0542-2224742, 0542-2226768
बलिया- 9794843932
मऊ- 9794843921
छपरा- 06152-237807

tapti ganga express train EtvBharat
छपरा ट्रेन हादसे के बाद रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी.

हादसे के बाद 31 मार्च को चलने वाली कुछ ट्रेनें रद कर दी गई हैं:
19046 (CPR-ST)
55017 (CPR-MAU)
55013 (CPR-BCY)

कुछ ट्रेनों के रूट बदले गये हैं:
12562 DN (NDLS-JYG) दिनांक- 30.03.19
13106 DN (BUI-SDAH) दिनांक- 31.03.19
15560 DN (ADI-DBG) दिनांक- 29.03.19
14649 UP (JYG-ASR) दिनांक- 31.03.19
14650 DN (ASR-JYG) दिनांक- 30.03.19
19165 DN (ADI-DBG) दिनांक- 29.03.19
15231 UP (BJU-GONDIA) दिनांक- 31.03.19
18191 UP (CPR-FBD) दिनांक- 31.03.19
05101 UP (CPR-DLI) दिनांक- 31.03.19

कुछ ट्रेनों के गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा:
15054 (LJN-CPR) दिनांक- 30.03.19

कुछ ट्रेनों का प्रस्थान स्थान बदला जाएगा:
15053 (CPR-LJN) दिनांक- 31.03.19

नई दिल्ली: बिहार के छपरा में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. दरअसल, छपरा से सूरत की ओर जाने वाली छपरा-सूरत ताप्‍ती गंगा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-19046) के 13 कोच पटरी से उतर गए. यह हादसा गौतम स्‍थान रेलवे स्‍टेशन के पास हुआ है. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गये हैं.

रेल हादसे का वीडियो.

फिलहाल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. हादसे के बाद फंसे हुए यात्रियों को बस से छपरा ले जाया जा रहा है. फंसे हुए यात्रियों के लिए चाय, बिस्कुट और पानी की व्यवस्था की जा रही है.


उत्तर पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) संजय यादव ने बताया कि सुबह करीब 9 बज कर 45 मिनट पर वाराणसी डिवीजन के अंतर्गत आनेवाले गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पास यह दुर्घटना हुई. सूरत जाने वाली यह ट्रेन छपरा जंक्शन से निकली थी, जिसके कुछ ही देर बाद यह हादसा हुआ.

सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संजय यादव ने बताया कि यह घटना छपरा शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर हुई. यादव ने बताया, 'हादसे के कारण का पता अभी नहीं चल सका है.' उन्होंने बताया कि जांच होने के बाद ही इसका पता चल पाएगा.

सीपीआरओ ने बताया कि घटना के कारण मुख्य लाइन को बंद कर दिया गया है.

पटरी से उतरे डिब्बों का विवरण:
13 कोच: (चार 3AC, पांच स्लीपर, एक पेंट्री कार, दो सामान्य, एक SLR
हादसे के वक्त ट्रेन की गति धीमी थी, इसके चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हादसे के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे सूत्रों ने प्रथमदृष्टया ट्रैक में फैक्चर या अन्य गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की है.

यात्रियों के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं:
वाराणसी- 0542-2224742, 0542-2226768
बलिया- 9794843932
मऊ- 9794843921
छपरा- 06152-237807

tapti ganga express train EtvBharat
छपरा ट्रेन हादसे के बाद रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी.

हादसे के बाद 31 मार्च को चलने वाली कुछ ट्रेनें रद कर दी गई हैं:
19046 (CPR-ST)
55017 (CPR-MAU)
55013 (CPR-BCY)

कुछ ट्रेनों के रूट बदले गये हैं:
12562 DN (NDLS-JYG) दिनांक- 30.03.19
13106 DN (BUI-SDAH) दिनांक- 31.03.19
15560 DN (ADI-DBG) दिनांक- 29.03.19
14649 UP (JYG-ASR) दिनांक- 31.03.19
14650 DN (ASR-JYG) दिनांक- 30.03.19
19165 DN (ADI-DBG) दिनांक- 29.03.19
15231 UP (BJU-GONDIA) दिनांक- 31.03.19
18191 UP (CPR-FBD) दिनांक- 31.03.19
05101 UP (CPR-DLI) दिनांक- 31.03.19

कुछ ट्रेनों के गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा:
15054 (LJN-CPR) दिनांक- 30.03.19

कुछ ट्रेनों का प्रस्थान स्थान बदला जाएगा:
15053 (CPR-LJN) दिनांक- 31.03.19

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.NEWDELHI DES2
TRAIN-DERAIL
13 coaches of train derail in Varanasi
         New Delhi, Mar 31 (PTI) Thirteen coaches of the Chhapra-Surat Tapti Ganga Express derailed at Gautamsthan in Varanasi, officials said Sunday.
         No casualties have been reported.
         The incident took place at 9:45 am.
          Rescue operations are underway, officials said.
          Further details are awaited.PTI ASG


DV
DV
03311133
NNNN
Last Updated : Mar 31, 2019, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.