ETV Bharat / bharat

बॉलीवुड ड्रग मामला : जया बच्चन के बयान पर बीजेपी का तीखा हमला - राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली

बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन को लेकर संसद में जया बच्चन के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि जया बच्चन के इस बयान से भाजपा ही नहीं पूरा देश हैरान है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली
राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:07 PM IST

नई दिल्ली : सुशांत मर्डर केस से शुरू हुए कथित ड्रग कनेक्शन का मामला संसद में जोर शोर से गूंजा. संसद में जब समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने बॉलीवुड को ड्रग से जोड़ने वालों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इस बात पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने पलटवार किया है.

जया बच्चन का निशाना बीजेपी के सांसद रवि किशन और अभिनेत्री कंगना रनौत पर था. मगर इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा है कि जया बच्चन के इस बयान से भाजपा ही नहीं पूरा देश हैरान है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि नशीली दवा का सेवन या ड्रग्स का सेवन करना गलत है. इससे परिवार बर्बाद हो जाते हैं. सांसद रवि किशन की बातों को लेकर उन्होंने चिंता जताई. उन्होंने यहां तक कहा कि कुछ विदेशी ताकत चाहते हैं कि यह ड्रग्स भारत में फैले और हमारे युवाओं को शिकार बनाएं.

राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली का पलटवार.

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बैजयंत जय पांडा ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए कहा इस तरह के बयान की वह जया बच्चन से उम्मीद नहीं कर रहे थे. जया बच्चन को उन लोगों का समर्थन नहीं करना चाहिए था, जो ड्रग माफिया के साथ हैं.

मंगलवार को शून्य काल में नोटिस देकर जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश से संबंधित ड्रग्स का मामला उठाया. उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा के लोकसभा सांसद रवि किशन पर जोरदार हमला बोला और कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कल लोकसभा में बॉलीवुड को ड्रग्स के मामले में जोड़कर बदनाम करने की साजिश की है. यह वह लोग हैं जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.

पढ़ेंः जया बोलीं- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं, रवि किशन ने दिया ऐसा जवाब

इन सब बातों से यह तो साफ है कि कंगना या ड्रग्स के मुद्दे पर बीजेपी अब खुलकर सामने आ गई है. कंगना रनौत के समर्थन के साथ जया बच्चन के इस बयान की तीखी आलोचना भी कर रही है.

नई दिल्ली : सुशांत मर्डर केस से शुरू हुए कथित ड्रग कनेक्शन का मामला संसद में जोर शोर से गूंजा. संसद में जब समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने बॉलीवुड को ड्रग से जोड़ने वालों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इस बात पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने पलटवार किया है.

जया बच्चन का निशाना बीजेपी के सांसद रवि किशन और अभिनेत्री कंगना रनौत पर था. मगर इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा है कि जया बच्चन के इस बयान से भाजपा ही नहीं पूरा देश हैरान है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि नशीली दवा का सेवन या ड्रग्स का सेवन करना गलत है. इससे परिवार बर्बाद हो जाते हैं. सांसद रवि किशन की बातों को लेकर उन्होंने चिंता जताई. उन्होंने यहां तक कहा कि कुछ विदेशी ताकत चाहते हैं कि यह ड्रग्स भारत में फैले और हमारे युवाओं को शिकार बनाएं.

राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली का पलटवार.

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बैजयंत जय पांडा ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए कहा इस तरह के बयान की वह जया बच्चन से उम्मीद नहीं कर रहे थे. जया बच्चन को उन लोगों का समर्थन नहीं करना चाहिए था, जो ड्रग माफिया के साथ हैं.

मंगलवार को शून्य काल में नोटिस देकर जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश से संबंधित ड्रग्स का मामला उठाया. उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा के लोकसभा सांसद रवि किशन पर जोरदार हमला बोला और कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कल लोकसभा में बॉलीवुड को ड्रग्स के मामले में जोड़कर बदनाम करने की साजिश की है. यह वह लोग हैं जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.

पढ़ेंः जया बोलीं- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं, रवि किशन ने दिया ऐसा जवाब

इन सब बातों से यह तो साफ है कि कंगना या ड्रग्स के मुद्दे पर बीजेपी अब खुलकर सामने आ गई है. कंगना रनौत के समर्थन के साथ जया बच्चन के इस बयान की तीखी आलोचना भी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.