भुवनेश्वर : मौसम विभाग ने ओडिशा में शुक्रवार को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-मध्य में निम्न दबाव का क्षेत्र पिछले दो दिन में और गहरा हो गया है. जिसके कारण बालेश्वर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर के चार तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी.
आईएमडी भुवनेश्वर के निदेशक हबीबुर्रहमान विश्वास ने कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र वर्तमान में ओडिशा के पारादीप से लगभग 180 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व, सागर द्वीप के 350 किमी दक्षिण-पूर्व में और खेपूपारा से 490 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.
इस क्षेत्र के प्रभाव के कारण ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मछुआरों को 24 अक्टूबर तक समुद्र में न उतरने की सलाह दी गई है. इस दौरान तटीय क्षेत्रों में हवा की गति लगभग 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.