ETV Bharat / bharat

TMC के 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं, चुनावी रैली में PM मोदी ने किया दावा - मोदी ने बोला ममता पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि अभी उनके लिए दिल्ली बहुत दूर है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

ममता बनर्जी और पीएम मोदी
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 3:53 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 9:42 PM IST

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के सीरमपुर में जनसभा कर रहे हैं. उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कमल हर जगह खिलेगा और आपके विधायक आपको छोड़ जाएंगे.

पीएम ने सेरमपुर में रैली के दौरान कहा कि 'पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात करने वाली दीदी, बस इतना समझ लो, ये देश की जनता गलती माफ कर सकती है लेकिन विश्वासघात को माफ नहीं कर सकती. दीदी, आपकी जमीन खिसक चुकी है. और दीदी देख लेना कि जब 23 तारीख को जब नतीजे आएंगे और जब चारों तरफ कमल खिलेगा तो तुम्हारे विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे दीदी. आज भी आपके 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं. दीदी आपका बचना मुश्किल है क्योंकि आपने विश्वासघात किया है.'

सीरमपुर में पीएम मोदी.

डेरेक ओ ब्रायन का पलटवार

डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'एक्सपायरी बाबू पीएम..कोई भी आपके साथ नहीं जाएगा, यहां तक की एक एक पार्षद भी नहीं. क्या आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या हॉर्स ट्रेडिंग..आपकी समाप्ति की तारीख निकट है.'

etvbharat
डेरेक ओ ब्रायन का पलटवार

उन्होंने कहा कि 'हॉर्स ट्रेंडिंग के आरोप में हम आज आपके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे.'

कंकड़ वाला रसगुल्ला भी प्रसाद जैसा

पीएम ने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें सीएम ने मोदी को कंकड़ वाला रसगुल्ला खिलाने की बात कही थी. मोदी ने कहा कि जिस देश की मिट्टी में बड़े-बड़े महापुरुषों ने जन्म लिया, वहां का कंकड़ वाला रसगुल्ला भी मेरे लिए प्रसाद की तरह होगा.

बता दें कि बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा को लेकर बीजेपी लगातार ममता सरकार पर हमले कर रही है. ताजा घटनाक्रम में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय चुनाव आयोग से TMC की शिकायत भी की है.

सीरमपुर में पीएम मोदी.

पढ़ेंः मोदी जहां भी जाते हैं, झूठ बोलते हैं : राहुल गांधी

दीदी का गुस्सा इस समय सातवें आसमान पर

मोदी ने कहा, 'आज सुबह से पश्चिम बंगाल से जिस तरह की खबरें आ रही हैं, वो बता रही हैं कि दीदी का गुस्सा इस समय सातवें आसमान पर है. मैंने सुना है कि मोदी को गाली देते-देते, बीजेपी को गाली देते-देते उनका गुस्सा इतना बढ़ गया है कि उनका अपना कार्यकर्ता भी उनके सामने जाने से डर रहा है, भाग रहा है. उनको लगता है कि दीदी कहीं मोदी का गुस्सा अपने ही कार्यकर्ता पर न उतार दें, झापड़ न मार दें.'

साथ ही पीएम मोदी ने भारत की राजनीति में आज तक 4 प्रकार के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं. पहला है नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम और दमन पंथी और चौथा है विकास पंथी.

चार प्रकार के पॉलिटिकल कल्चर

नामपंथी यानि जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का नाम जपे, नेता में योग्यता हो न हो, उसे राजा-महाराजा मानकर उसका ही गुणगान करे. दूसरे हैं - वामपंथी यानि जो नकारी जा चुकी विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे, भारतीयता का अपमान करे और 3 दशक तक बंगाल की जनता ने झेला है, वो है वामपंथी जो नक्सलवाद को दाना पानी दे रहे हैं. तीसरे हैं दाम-दमन पंथी यानि जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे और लोगों को ही अपना गुलाम बनाने की कोशिश करे.

चार प्रकार के पॉलिटिकल कल्चर बताते हुए पीएम मोदी.

विकास पंथी है चौथा राजनीतिक कल्चर

उन्होंने चौथे प्रकार में बताते हुए कहा कि 'चौथा राजनीतिक कल्चर है विकास पंथी है. इसका मतलब है देश का विकास, जन सामान्य का विकास. वो विकास पंथ जो भाजपा की संस्कृति है. जिसके लिए दल से बड़ा देश है. जिसके लिए देश का विकास, देश के लोगों का विकास ही सर्वोपरि है.'

पढ़ेंः मोदी के खिलाफ सपा-बसपा ने शालिनी का नाम लिया वापस, तेज बहादुर यादव नए उम्मीदवार

ईवीएम को दे रहे गाली

पीएम मोदी ने कहा, हर चरण के साथ महामिलावट करने वालों का दिल बैठ जाता है, धड़कने लग जाता है. वे घबराए हुए भी हैं और बौखलाए हुए भी हैं. इसलिए पहले जो सिर्फ मोदी को गाली देते थे अब धीरे-धीरे ईवीएम को गाली देना शुरू कर दिया है.

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के सीरमपुर में जनसभा कर रहे हैं. उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कमल हर जगह खिलेगा और आपके विधायक आपको छोड़ जाएंगे.

पीएम ने सेरमपुर में रैली के दौरान कहा कि 'पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात करने वाली दीदी, बस इतना समझ लो, ये देश की जनता गलती माफ कर सकती है लेकिन विश्वासघात को माफ नहीं कर सकती. दीदी, आपकी जमीन खिसक चुकी है. और दीदी देख लेना कि जब 23 तारीख को जब नतीजे आएंगे और जब चारों तरफ कमल खिलेगा तो तुम्हारे विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे दीदी. आज भी आपके 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं. दीदी आपका बचना मुश्किल है क्योंकि आपने विश्वासघात किया है.'

सीरमपुर में पीएम मोदी.

डेरेक ओ ब्रायन का पलटवार

डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'एक्सपायरी बाबू पीएम..कोई भी आपके साथ नहीं जाएगा, यहां तक की एक एक पार्षद भी नहीं. क्या आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या हॉर्स ट्रेडिंग..आपकी समाप्ति की तारीख निकट है.'

etvbharat
डेरेक ओ ब्रायन का पलटवार

उन्होंने कहा कि 'हॉर्स ट्रेंडिंग के आरोप में हम आज आपके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे.'

कंकड़ वाला रसगुल्ला भी प्रसाद जैसा

पीएम ने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें सीएम ने मोदी को कंकड़ वाला रसगुल्ला खिलाने की बात कही थी. मोदी ने कहा कि जिस देश की मिट्टी में बड़े-बड़े महापुरुषों ने जन्म लिया, वहां का कंकड़ वाला रसगुल्ला भी मेरे लिए प्रसाद की तरह होगा.

बता दें कि बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा को लेकर बीजेपी लगातार ममता सरकार पर हमले कर रही है. ताजा घटनाक्रम में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय चुनाव आयोग से TMC की शिकायत भी की है.

सीरमपुर में पीएम मोदी.

पढ़ेंः मोदी जहां भी जाते हैं, झूठ बोलते हैं : राहुल गांधी

दीदी का गुस्सा इस समय सातवें आसमान पर

मोदी ने कहा, 'आज सुबह से पश्चिम बंगाल से जिस तरह की खबरें आ रही हैं, वो बता रही हैं कि दीदी का गुस्सा इस समय सातवें आसमान पर है. मैंने सुना है कि मोदी को गाली देते-देते, बीजेपी को गाली देते-देते उनका गुस्सा इतना बढ़ गया है कि उनका अपना कार्यकर्ता भी उनके सामने जाने से डर रहा है, भाग रहा है. उनको लगता है कि दीदी कहीं मोदी का गुस्सा अपने ही कार्यकर्ता पर न उतार दें, झापड़ न मार दें.'

साथ ही पीएम मोदी ने भारत की राजनीति में आज तक 4 प्रकार के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं. पहला है नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम और दमन पंथी और चौथा है विकास पंथी.

चार प्रकार के पॉलिटिकल कल्चर

नामपंथी यानि जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का नाम जपे, नेता में योग्यता हो न हो, उसे राजा-महाराजा मानकर उसका ही गुणगान करे. दूसरे हैं - वामपंथी यानि जो नकारी जा चुकी विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे, भारतीयता का अपमान करे और 3 दशक तक बंगाल की जनता ने झेला है, वो है वामपंथी जो नक्सलवाद को दाना पानी दे रहे हैं. तीसरे हैं दाम-दमन पंथी यानि जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे और लोगों को ही अपना गुलाम बनाने की कोशिश करे.

चार प्रकार के पॉलिटिकल कल्चर बताते हुए पीएम मोदी.

विकास पंथी है चौथा राजनीतिक कल्चर

उन्होंने चौथे प्रकार में बताते हुए कहा कि 'चौथा राजनीतिक कल्चर है विकास पंथी है. इसका मतलब है देश का विकास, जन सामान्य का विकास. वो विकास पंथ जो भाजपा की संस्कृति है. जिसके लिए दल से बड़ा देश है. जिसके लिए देश का विकास, देश के लोगों का विकास ही सर्वोपरि है.'

पढ़ेंः मोदी के खिलाफ सपा-बसपा ने शालिनी का नाम लिया वापस, तेज बहादुर यादव नए उम्मीदवार

ईवीएम को दे रहे गाली

पीएम मोदी ने कहा, हर चरण के साथ महामिलावट करने वालों का दिल बैठ जाता है, धड़कने लग जाता है. वे घबराए हुए भी हैं और बौखलाए हुए भी हैं. इसलिए पहले जो सिर्फ मोदी को गाली देते थे अब धीरे-धीरे ईवीएम को गाली देना शुरू कर दिया है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Apr 29, 2019, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.