बेतियाः बिहार के बेतिया में शिक्षिका से छेड़खानी (molestation with teacher in Bettiah) का मामला सामने आया है. इसके बाद शिक्षिका ने थाने पहुंचकर स्कूल संचालक पर छेड़खानी और प्रताड़ना का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिक्षिका के बयान पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर, शिक्षिका ने बेतिया एसपी को भी आदेवन दिया है. आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. आवेदन में पीड़िता ने नरकटियागंज के एक स्कूल संचालक पर छेड़खानी और गलत नीयत से छूने का आरोप लगाई है.
यह भी पढ़ेंः Murder In Saharsa : सहरसा कोर्ट में फायरिंग, पेशी पर आए कैदी की गोली मार कर हत्या
एसपी को दिया आदेवनः घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज की है. शिक्षिका पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली है. उसने बताया कि वह सात महीने से नरकटियागंज के एक प्राइवेट स्कूल में मैनेजमेंट का काम देखती थी. पीड़ित शिक्षिका ने स्कूल के डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित शिक्षिका ने बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि स्कूल के निदेशक उसके साथ गलत करने की कोशिश करता है.
स्कूल का डायरेक्ट करता है छेड़खानीः शिक्षिका के अनुसार डायरेक्टर स्कूल में उसका हाथ पकड़ कर छेड़खानी करता है. शिक्षिका इसका विरोध करती है तो उल्टे धमकी देता है. सैलरी मांगने पर अश्लील बातें करने लगता है. शिक्षिका ने स्कूल के डायरेक्टर पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. उसने बताया कि उसे 25 हजार प्रतिमाह सैलरी और 10 हजार रहने व खाने के लिए वादा कर बुलाया था. लेकिन वह अब अपनी बात से मुकर गया है. जब भी सैलरी की बात कहती हूं तो वह गलत तरीके से मेरा हाथ पकड़ता है.
सैलरी मांगने पर अश्लील बात करता हैः शिक्षिका ने बताया कि सैलरी मांगने पर अश्लील बातें करता है. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि शिक्षिका उनसे मिलने आई थी. उनका आवेदन प्राप्त हुआ है. उनके समस्या को गंभीरता से लिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए शिकारपुर थाने को भेजा गया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. शिक्षिका से छेड़खानी का मामला सामने आने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
"पीड़ित शिक्षिका की ओर से आवेदन दिया गया है. शिक्षिका ने स्कूल के डायरेक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस मामले में शिकारपुर थाने को जांच के लिए निर्देश दिया गया है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी." -उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया