ETV Bharat / bharat

सॉफ्टवेयर कर्मचारी ने सर्जिकल ब्लेड से की मेडिकल छात्रा की हत्या

आंध्र प्रदेश में एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी ने डेंटल की पढ़ाई कर रही युवती का सर्जिकल ब्लेड से गला काट दिया (andhra IT employee murder dental student). युवती ने उसका रिश्ता ठुकरा दिया था, जिस कारण उसने ऐसा किया. युवक ने खुद भी जान देने की कोशिश की.

murder dental student
सर्जिकल ब्लेड से की मेडिकल छात्रा की हत्या
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 5:32 PM IST

गुंटूर : एक 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर कर्मचारी ने सर्जिकल ब्लेड से 20 वर्षीय डेंटल छात्रा की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी (andhra IT employee murder dental student). घटना गुंटूर जिले के तक्केल्लापाडु की है. बीडीएस तृतीय वर्ष की छात्रा तपस्वी पर ज्ञानेश्वर नाम के युवक ने हमला किया. उसने सर्जिकल ब्लेड से युवती का गला काट दिया. गंभीर रूप से घायल पीड़िता ने गुंटूर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. युवक ने हाथ की नस काटकर खुद भी जान देने की कोशिश की.

कृष्णा जिले के पामिदिमुक्कल मंडल की रहने वाली तपस्वी विजयवाड़ा के एक मेडिकल कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई कर रही थी. उसके माता-पिता मुंबई में रहते हैं. तपस्वी अपनी बड़ी चाची के साथ रहती थी.

वह सोशल मीडिया के जरिए कृष्णा जिले के एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी ज्ञानेश्वर से मिली. दोनों कुछ समय के लिए गन्नवरम में रहे. बाद में तपस्वी ने विवाद के चलते उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी. इसके बारे में उसने तक्केल्लापाडु में रहने वाली अपनी सहेली को बताया था. उसने दोनों के बीच समझौता कराने की कोशिश की. नतीजतन, तपस्वी एक सप्ताह से अपनी सहेली के साथ रह रही थी.

पुलिस के मुताबिक सोमवार को तीनों बात-चीत के लिए मिले. जब तीनों बात कर रहे थे तो अचानक ज्ञानेश्वर ने सर्जिकल ब्लेड से तपस्वी पर हमला कर दिया. उसकी सहेली शोर मचाती हुई बाहर गई तो उसने दरवाजे बंद कर लिए और तपस्वी को घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले गया. उसने उस पर ब्लेड से अंधाधुंध हमला किया. स्थानीय लोग दरवाजा तोड़कर मदद को पहुंचे तो तपस्वी गंभीर हालत में थी. आरोपी को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया.

पढ़ें- कर्नाटक: हुबली के कारोबारी ने बेटे को मारने के लिए दी सुपारी, शव की तलाश कर रही पुलिस

गुंटूर : एक 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर कर्मचारी ने सर्जिकल ब्लेड से 20 वर्षीय डेंटल छात्रा की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी (andhra IT employee murder dental student). घटना गुंटूर जिले के तक्केल्लापाडु की है. बीडीएस तृतीय वर्ष की छात्रा तपस्वी पर ज्ञानेश्वर नाम के युवक ने हमला किया. उसने सर्जिकल ब्लेड से युवती का गला काट दिया. गंभीर रूप से घायल पीड़िता ने गुंटूर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. युवक ने हाथ की नस काटकर खुद भी जान देने की कोशिश की.

कृष्णा जिले के पामिदिमुक्कल मंडल की रहने वाली तपस्वी विजयवाड़ा के एक मेडिकल कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई कर रही थी. उसके माता-पिता मुंबई में रहते हैं. तपस्वी अपनी बड़ी चाची के साथ रहती थी.

वह सोशल मीडिया के जरिए कृष्णा जिले के एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी ज्ञानेश्वर से मिली. दोनों कुछ समय के लिए गन्नवरम में रहे. बाद में तपस्वी ने विवाद के चलते उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी. इसके बारे में उसने तक्केल्लापाडु में रहने वाली अपनी सहेली को बताया था. उसने दोनों के बीच समझौता कराने की कोशिश की. नतीजतन, तपस्वी एक सप्ताह से अपनी सहेली के साथ रह रही थी.

पुलिस के मुताबिक सोमवार को तीनों बात-चीत के लिए मिले. जब तीनों बात कर रहे थे तो अचानक ज्ञानेश्वर ने सर्जिकल ब्लेड से तपस्वी पर हमला कर दिया. उसकी सहेली शोर मचाती हुई बाहर गई तो उसने दरवाजे बंद कर लिए और तपस्वी को घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले गया. उसने उस पर ब्लेड से अंधाधुंध हमला किया. स्थानीय लोग दरवाजा तोड़कर मदद को पहुंचे तो तपस्वी गंभीर हालत में थी. आरोपी को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया.

पढ़ें- कर्नाटक: हुबली के कारोबारी ने बेटे को मारने के लिए दी सुपारी, शव की तलाश कर रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.