मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी चौक पर हवाई जहाज को लेकर जा रहा लॉरी ओवरब्रिज के नीचे फंस गया. इसके बाद एनएच 28 पर जाम लग गया. लगभग दो घंटे तक आवाजाही बाधित रहा. दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. ओवरब्रिज के नीचे प्लेन के फंसने की खबर सुनकर आसपास के लोग उसे देखने के लिए दौड़कर पहुंचे. लोग, उसकी तस्वीर उतारने और सेल्फी लेने में व्यस्त रहे.
कैसे फंसा ट्रक: मिली जानकारी के अनुसार हवाई जहाज को किसी व्यवसायी ने मुंबई में हुई नीलामी में कबाड़ के रूप में खरीदा था. मुंबई से असाम एक बड़े ट्रक लॉरी से ले जाया जा रहा था. पिपराकोठी में एनएच 28 पर गोपालगंज की तरफ से आने वाले वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से पार कर मुजफ्फरपुर की ओर जाना होता है. हवाई जहाज लदा ट्रक पिपराकोठी के पास ओवरब्रिज के नीचे से निकल रहा था, उसी दौरान वह ओवरब्रिज के नीचे जहाज का उपरी हिस्सा फंस गया.
ऐसे निकाला गया ट्रकः ड्राइवर ने लॉरी को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा. थोड़ी देर में ही एनाएच 28 पर जाम लग गया. हवाई जहाज लदा ट्रक के फंसने और जाम लगने की सूचना पर पिपराकोठी थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद लॉरी के सभी चक्कों का हवा निकाला गया. जिससे उसकी ऊंचाई कुछ कम हुई फिर हवाई जहाज समेत लॉरी को बाहर निकाला गया. उसके बाद पुलिस ने एनएच पर लगे जाम को समाप्त करवाया.
"कबाड़ का हवाई जहाज एक बड़े ट्रक लॉरी से आसाम ले जाया जा रहा था. ओवरब्रिज के नीचे लॉरी का ऊपरी हिस्सा पुल से सट गया. ट्रक के सभी पहियों का हवा निकालकर उसे बाहर निकाला गया. अब एनएच पर यातायात सामान्य हो गया है."- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः VIDEO : ट्रांसफार्मर ले जा रहा 32 पहिया ट्रक फंसा पुल के नीचे
इसे भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल : पुल के नीचे फंसा प्लेन, जानिए कैसा हुआ यह