ETV Bharat / bharat

बिहार : गिराया जाएगा 50 साल पुराना स्कूल, जानिए क्या है बड़ी वजह - डोभी से पटना को बन रहा फोरलेन सड़क निर्माण

करमौनी के पास सड़क किनारे स्थित एक 50 साल पुराने स्कूल को गिराने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए एनएचआई नोटिस जारी कर चुका है. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि गया के डोभी से पटना तक बन रहा फोरलेन सड़क निर्माण है.

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 6:44 AM IST

पटना : गया के डोभी करमौनी गांव में एक 50 साल पुराने स्कूल की इमारत को ढहाने की तैयारी की जा रही है, सिर्फ इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग- 83 का निर्माण होना है, जिसमें रोड़ा बन रही है यह ज्ञान की इमारत. जानकारी के मुताबिक, महज चंद दिनों में इस विद्यालय के भवन को तोड़कर हटा दिया जाएगा.

दरअसल, करमौनी मिडिल स्कूल की बिल्डिंग सड़क से जुड़ी है. स्कूल की इमारत सड़क की चौड़ाई के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के भीतर है, जिस कारण एनएचआई ने स्कूल की इमारत को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किया है.

गया के डोभी 50 साल पुराने स्कूल को गिराने की तैयारी

सरकारी स्कूल भी गया पटना फोर लेन के निर्माण में आ गए हैं, जिसके चलते जल्द ही स्कूल की इमारत को ढहा दिया जाएगा. इस स्कूल में 600 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं, लेकिन अब यह विद्यालय विलुप्त होने के कगार पर है.

वहीं, इस स्कूल का नाम अब बिना भवन के सूचीबद्ध किया जाएगा. स्कूल को दूसरे स्कूल में जोड़ दिया जाएगा, ताकि छोटे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो, लेकिन इन सबके बीच बच्चों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ेगा. वहीं, करमौनी मिडिल स्कूल के शिक्षक और छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. अगर स्कूल के पुराने भवन को स्थानांतरित नहीं किया गया, तो वे कहां पढ़ेंगे.

पढ़ें : संसद भवन की आधारशिला रखे जाने के 100 साल पूरे

एनएचआई ने स्कूल की इमारत को ध्वस्त करने के लिए नोटिस तो जारी कर दिया, लेकिन स्कूल को नई जमीन अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. सड़क निर्माण के लिए जल्द ही स्कूल की इमारत को ध्वस्त कर दिया जाएगा, कंपनी द्वारा इस बारे में सूचित किया जा चुका है.

इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र कुमार ने कहा, स्कूल भवन के बारे में निर्माण कंपनी और जिला शिक्षा अधिकारी के बीच चर्चा हुई है, जिसमें स्कूल भवन बनाने की बात की जा रही है. वहीं सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. ढहाए जाने वाले स्कूल की इमारत का निर्माण वर्षों पहले हुआ था.

पटना : गया के डोभी करमौनी गांव में एक 50 साल पुराने स्कूल की इमारत को ढहाने की तैयारी की जा रही है, सिर्फ इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग- 83 का निर्माण होना है, जिसमें रोड़ा बन रही है यह ज्ञान की इमारत. जानकारी के मुताबिक, महज चंद दिनों में इस विद्यालय के भवन को तोड़कर हटा दिया जाएगा.

दरअसल, करमौनी मिडिल स्कूल की बिल्डिंग सड़क से जुड़ी है. स्कूल की इमारत सड़क की चौड़ाई के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के भीतर है, जिस कारण एनएचआई ने स्कूल की इमारत को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किया है.

गया के डोभी 50 साल पुराने स्कूल को गिराने की तैयारी

सरकारी स्कूल भी गया पटना फोर लेन के निर्माण में आ गए हैं, जिसके चलते जल्द ही स्कूल की इमारत को ढहा दिया जाएगा. इस स्कूल में 600 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं, लेकिन अब यह विद्यालय विलुप्त होने के कगार पर है.

वहीं, इस स्कूल का नाम अब बिना भवन के सूचीबद्ध किया जाएगा. स्कूल को दूसरे स्कूल में जोड़ दिया जाएगा, ताकि छोटे बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो, लेकिन इन सबके बीच बच्चों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ेगा. वहीं, करमौनी मिडिल स्कूल के शिक्षक और छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. अगर स्कूल के पुराने भवन को स्थानांतरित नहीं किया गया, तो वे कहां पढ़ेंगे.

पढ़ें : संसद भवन की आधारशिला रखे जाने के 100 साल पूरे

एनएचआई ने स्कूल की इमारत को ध्वस्त करने के लिए नोटिस तो जारी कर दिया, लेकिन स्कूल को नई जमीन अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. सड़क निर्माण के लिए जल्द ही स्कूल की इमारत को ध्वस्त कर दिया जाएगा, कंपनी द्वारा इस बारे में सूचित किया जा चुका है.

इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र कुमार ने कहा, स्कूल भवन के बारे में निर्माण कंपनी और जिला शिक्षा अधिकारी के बीच चर्चा हुई है, जिसमें स्कूल भवन बनाने की बात की जा रही है. वहीं सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. ढहाए जाने वाले स्कूल की इमारत का निर्माण वर्षों पहले हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.