बागेश्वर में मंगलवार को कठायतबाड़ा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में बने नाले का पानी घरों में आ रहा है. इस कारण उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात में पूरे क्षेत्र का पानी घरों में आ रहा है. इससे वो डर के साए में जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वह 2006 से नाले के पानी की शिकायत कर रहे हैं. आज तक न जिला प्रशासन और न किसी जनप्रतिनिधि ने इसके लिए कोई कार्रवाई की है.
बागेश्वर के कठायतबाड़ा के घरों में आ रहा नाले का गंदा पानी, ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस में किया प्रदर्शन
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 6, 2024, 5:29 PM IST
बागेश्वर में मंगलवार को कठायतबाड़ा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में बने नाले का पानी घरों में आ रहा है. इस कारण उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात में पूरे क्षेत्र का पानी घरों में आ रहा है. इससे वो डर के साए में जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वह 2006 से नाले के पानी की शिकायत कर रहे हैं. आज तक न जिला प्रशासन और न किसी जनप्रतिनिधि ने इसके लिए कोई कार्रवाई की है.