प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड के दसवीं-बारहवीं कक्षा के उन छात्र-छात्राओं को सचेत किया गया है, जिन्होंने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया है. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकान्त शुक्ला की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पास करवाने के नाम पर किसी भी प्रकार का सुविधा शुल्क न देने अपील की गई है. बोर्ड सचिव की तरफ से छात्रों को बताया गया है कि स्क्रूटनी के जरिये पास करवाने के नाम पर कुछ जालसाज सक्रिय हैं, जो छात्रों और अभिभावक के मोबाइल पर कॉल करके पास करवाने के बदले रुपये मांग रहे हैं.
यूपी बोर्ड सचिव ने स्क्रूटनी के जरिए पास करवाने का झांसा देने वालों से बचने की अपील की, कहा- कुछ जालसाज हैं सक्रिय
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 7, 2024, 9:39 PM IST
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड के दसवीं-बारहवीं कक्षा के उन छात्र-छात्राओं को सचेत किया गया है, जिन्होंने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया है. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकान्त शुक्ला की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पास करवाने के नाम पर किसी भी प्रकार का सुविधा शुल्क न देने अपील की गई है. बोर्ड सचिव की तरफ से छात्रों को बताया गया है कि स्क्रूटनी के जरिये पास करवाने के नाम पर कुछ जालसाज सक्रिय हैं, जो छात्रों और अभिभावक के मोबाइल पर कॉल करके पास करवाने के बदले रुपये मांग रहे हैं.