खूंटी: बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान कर्रा प्रखंड क्षेत्र के बकसपुर, लापा, मोरहाटोली और कौवा खाप गांव के कारो नदी से सटे दो लाख सीएफटी बालू जब्त किया है. खनन माफियाओं ने अवैध उत्खनन कर तस्करी के लिए डंप करके रखा था जिसे देर रात हाइवा से ले जाना था. वहीं, विभाग ने 10 तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. खनन पदाधिकारी राम नरेश ने बताया कि एनजीटी लग चुकी है जल्द ही बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जाएगा.
खूंटी में दो लाख सीएफटी बालू जब्त, 10 तस्करों के खिलाफ एफआईआर
Published : Jun 10, 2024, 10:44 PM IST
खूंटी: बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान कर्रा प्रखंड क्षेत्र के बकसपुर, लापा, मोरहाटोली और कौवा खाप गांव के कारो नदी से सटे दो लाख सीएफटी बालू जब्त किया है. खनन माफियाओं ने अवैध उत्खनन कर तस्करी के लिए डंप करके रखा था जिसे देर रात हाइवा से ले जाना था. वहीं, विभाग ने 10 तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. खनन पदाधिकारी राम नरेश ने बताया कि एनजीटी लग चुकी है जल्द ही बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जाएगा.