हजारीबाग: जिले के सबसे बड़े पुलिस पदाधिकारी हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लिया है और कार्रवाई तक की बात कही है. दरअसल 5 सितंबर को जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत मटवारी में यातायात प्रभारी श्रवण कुमार कुछ स्थानीय युवकों के मदद से ट्रैफिक चालान कटवा रहे थे. उन्होंने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों की फोटो खींचने की जिम्मेदारी सौंप थी. इस मामले में हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए और इस मामले में एसपी से बात भी करेंगे.
ट्रैफिक चालान काटने के लिए यातायात प्रभारी युवाओं से ले रहे थे मदद, डीआईजी ने कहा- मामले में लेंगे संज्ञान
Published : Sep 7, 2024, 9:31 PM IST
हजारीबाग: जिले के सबसे बड़े पुलिस पदाधिकारी हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लिया है और कार्रवाई तक की बात कही है. दरअसल 5 सितंबर को जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत मटवारी में यातायात प्रभारी श्रवण कुमार कुछ स्थानीय युवकों के मदद से ट्रैफिक चालान कटवा रहे थे. उन्होंने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों की फोटो खींचने की जिम्मेदारी सौंप थी. इस मामले में हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए और इस मामले में एसपी से बात भी करेंगे.