नई दिल्ली/नोएडा: मतगणना के दिन 4 जून को फूल मंडी के पास ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने कहा कि सुबह 4 बजे से मतगणना समाप्ति तक फूल मंडी परिसर के आसपास आंतरिक मार्गों पर मतगणना से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य समस्त प्रकार के यातायात पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे. कुलेसरा-हरनंदी पुल तिराहा से तिराहा डीएससी थाना फेस-2 तक तथा ककराला-तिराहा से कुलेसरा-हरनंदी पुल तक सड़क पर दोनों तरफ सभी प्रकार के यातायात पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे. सार्वजनिक सड़कों पर कोई पार्किंग नहीं होगी.
मतगणना के दिन नोएडा में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले देख लें एडवाइजरी
Published : Jun 3, 2024, 12:30 PM IST
|Updated : Jun 3, 2024, 12:39 PM IST
नई दिल्ली/नोएडा: मतगणना के दिन 4 जून को फूल मंडी के पास ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने कहा कि सुबह 4 बजे से मतगणना समाप्ति तक फूल मंडी परिसर के आसपास आंतरिक मार्गों पर मतगणना से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य समस्त प्रकार के यातायात पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे. कुलेसरा-हरनंदी पुल तिराहा से तिराहा डीएससी थाना फेस-2 तक तथा ककराला-तिराहा से कुलेसरा-हरनंदी पुल तक सड़क पर दोनों तरफ सभी प्रकार के यातायात पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे. सार्वजनिक सड़कों पर कोई पार्किंग नहीं होगी.
TAGGED:
NOIDA TRAFFIC ADVISORY