लखनऊ : उत्तर प्रदेश में टेली मेडिसिन सुविधा विस्तार के तहत छह मेडिकल कॉलेजों के 100 बेडों एसजीपीजीआई से जोड़ दिया गया है. ऐसे में अब एसजीपीजीआई के विशेषज्ञ टेली मेडिसिन के जरिए मेडिकल कॉलेजों की आईसीयू में भर्ती मरीजों को निगरानी और जरूरी सलाह दे रहे हैं. पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि पहले चरण में 30 आईसीयू बेड, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के 20 बेड के अलावा कानपुर, प्रयागराज, झांसी, आगरा व मेरठ मेडिकल कॉलेज के 10-10 बेड जोड़े गए हैं. विशेषज्ञ डॉक्टर इन मेडिकल कॉलेजों में भर्ती रोगियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं.
यूपी के इन छह मेडिकल कॉलेजों के 100 आईसीयू बेड लखनऊ पीजीआई से जुड़े, मिलेंगी ये सुविधाएं
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 5, 2024, 8:35 PM IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में टेली मेडिसिन सुविधा विस्तार के तहत छह मेडिकल कॉलेजों के 100 बेडों एसजीपीजीआई से जोड़ दिया गया है. ऐसे में अब एसजीपीजीआई के विशेषज्ञ टेली मेडिसिन के जरिए मेडिकल कॉलेजों की आईसीयू में भर्ती मरीजों को निगरानी और जरूरी सलाह दे रहे हैं. पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि पहले चरण में 30 आईसीयू बेड, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के 20 बेड के अलावा कानपुर, प्रयागराज, झांसी, आगरा व मेरठ मेडिकल कॉलेज के 10-10 बेड जोड़े गए हैं. विशेषज्ञ डॉक्टर इन मेडिकल कॉलेजों में भर्ती रोगियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं.