मेरठ: फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में 15 जून को DJ बजाने को लेकर दो समुदायों के पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इसमें 6 लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, बुधवार को पीड़ित परिवार से मिले राज्य मंत्री दिनेश खटीक मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीओ को तीखे तेवर में कहा कि क्या अब दलित समाज को कमजोर समझा जा रहा है? जो इस तरह की घटनाएं हो रही है. इस घटना में सख्त एक्शन लिया जाए.
DJ बजाने को लेकर दो समुदाय में हुए झड़प, पीड़ितों से मिलने पहुंचे राज्यमंत्री दिनेश खटीक
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 17, 2024, 10:55 PM IST
मेरठ: फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में 15 जून को DJ बजाने को लेकर दो समुदायों के पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इसमें 6 लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, बुधवार को पीड़ित परिवार से मिले राज्य मंत्री दिनेश खटीक मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीओ को तीखे तेवर में कहा कि क्या अब दलित समाज को कमजोर समझा जा रहा है? जो इस तरह की घटनाएं हो रही है. इस घटना में सख्त एक्शन लिया जाए.