लखनऊ : स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट आथॉरिटी (एसटीए) की बैठक मंगलवार को परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर होगी. बैठक में चारबाग से मोहनलालगंज, गोसाईगंज
चारबाग से गंगागंज नगराम, चारबाग से मोहनलालगंज वाया निगोहां, चारबाग से निगोहां, नगराम लिंक मार्ग, चारबाग से सुदौली, असरेंदा लिंक मार्ग, चारबाग से सुदौली मोड़, भवरेश्वरधाम, कैसरबाग से बीकेटी, चंद्रिकादेवी, माल, कैसरबाग से मलिहाबाद-मोहान, कैसरबाग से कुंहरावा, बाबागंज, नगराम गंगागंज से चारबाग तक, रायबरेली से जगतपुर-चढ़रई, खरौली, रायबरेली से समोधा, इचौली, रायबरेली से बछरांवा, तिलेंडा, असहन, हलोर तक के नए रूट पर मुहर लगेगी. वहीं 400 नए फॉर्मुलेट मार्गों पर 400 नई बसों के परमिट भी मुहर लगेगी.
एसटीए की बैठक कल, लखनऊ के 13 नए मार्गों और 400 बसों के परमिट पर लगेगी मुहर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 24, 2024, 10:41 PM IST
लखनऊ : स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट आथॉरिटी (एसटीए) की बैठक मंगलवार को परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर होगी. बैठक में चारबाग से मोहनलालगंज, गोसाईगंज
चारबाग से गंगागंज नगराम, चारबाग से मोहनलालगंज वाया निगोहां, चारबाग से निगोहां, नगराम लिंक मार्ग, चारबाग से सुदौली, असरेंदा लिंक मार्ग, चारबाग से सुदौली मोड़, भवरेश्वरधाम, कैसरबाग से बीकेटी, चंद्रिकादेवी, माल, कैसरबाग से मलिहाबाद-मोहान, कैसरबाग से कुंहरावा, बाबागंज, नगराम गंगागंज से चारबाग तक, रायबरेली से जगतपुर-चढ़रई, खरौली, रायबरेली से समोधा, इचौली, रायबरेली से बछरांवा, तिलेंडा, असहन, हलोर तक के नए रूट पर मुहर लगेगी. वहीं 400 नए फॉर्मुलेट मार्गों पर 400 नई बसों के परमिट भी मुहर लगेगी.