मथुरा : वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद प्रसाद लेते ही श्रद्धालु की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जालंधर, पंजाब के रहने वाले 72 वर्षीय रणधीर तलवार अपने परिवार के साथ वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे. मंगलवार शाम को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करते हुए रणधीर अचानक गिरे और अचेत हो गए. उन्हें तत्काल उपचार के लिए संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन, चिकित्सीय परीक्षण करने के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
दरअसल, रणधीर तलवार अपनी बेटी रीना और दामाद संजय के साथ मथुरा आए थे. मंगलवार शाम लगभग 5 बजे वह कतार में खड़े दर्शन के लिए खड़े थे. बारी आई तो उन्होंने भी दर्शन किए. इसके बाद प्रसाद लेते ही वह अचानक गिरकर अचेत हो गए. रणधीर गिरे तो सबकी नजर उन पर पड़ी. मंदिर में मौजूद पुलिसकर्मी परिजनों के साथ उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
श्रद्धालु के साथ हुई यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से श्रद्धालु हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं और अचानक गिरने लगते हैं. आसपास के लोग उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं. चिकित्सकों के मुताबिक श्रद्धालु की मौत कार्डियक अटैक से हुई है. परिजनों के मुताबिक रणधीर की तबीयत अचानक बिगड़ी.