मेरठ : सपा विधायक अतुल प्रधान ने आरोप लगाया है कि वन विभाग के अधिकारी व लोकनिर्माण विभाग के अफसरों की शह पर गाज़ियाबाद की सीमा से लेकर मेरठ और मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक गंगनहर के किनारे पेड़ों को काटा जा रहा है. उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है. आरोप है कि गंगनहर मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए सड़क से 14 मीटर की हद में पेड़ काटने का निर्णय लिया गया था. लेकिन नियम ताक पर रखकर पेड़ों को काटा जा रहा है. उन्होंने वन विभाग के मंडल कार्यालय में अफसरों का इंतजार किया, लेकिन मुलाक़ात नहीं हुई.
सपा विधायक अतुल प्रधान ने PWD-वन विभाग पर हजारों पेड़ काटने का लगाया आरोप, आंदोलन की चेतावनी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 1, 2024, 10:01 PM IST
मेरठ : सपा विधायक अतुल प्रधान ने आरोप लगाया है कि वन विभाग के अधिकारी व लोकनिर्माण विभाग के अफसरों की शह पर गाज़ियाबाद की सीमा से लेकर मेरठ और मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक गंगनहर के किनारे पेड़ों को काटा जा रहा है. उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है. आरोप है कि गंगनहर मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए सड़क से 14 मीटर की हद में पेड़ काटने का निर्णय लिया गया था. लेकिन नियम ताक पर रखकर पेड़ों को काटा जा रहा है. उन्होंने वन विभाग के मंडल कार्यालय में अफसरों का इंतजार किया, लेकिन मुलाक़ात नहीं हुई.