सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में एक सांप दिखाई देने से डॉक्टरों और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. घटना बीते सोमवार शाम की है, जब एक्सरे टेक्निशियन मुकेश गुसाईं स्टोर रूम में घुसे तो उन्हें एक सांप दिखाई दिया. जिसे देख उनके होश फाख्ता हो गए. इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने सांप को निकालने के लिए खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद आज सुबह वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू किया. जौनपुर वन रेंज अधिकारी लाखीराम आर्य ने बताया कि यह करैत प्रजाति का सांप है. जिसकी लंबाई करीब डेढ़ से दो मीटर है.
सीएचसी थत्यूड़ में घुसा 2 मीटर लंबा जहरीला सांप, अस्पताल स्टाफ में मची अफरा-तफरी
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 24, 2024, 4:26 PM IST
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में एक सांप दिखाई देने से डॉक्टरों और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. घटना बीते सोमवार शाम की है, जब एक्सरे टेक्निशियन मुकेश गुसाईं स्टोर रूम में घुसे तो उन्हें एक सांप दिखाई दिया. जिसे देख उनके होश फाख्ता हो गए. इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने सांप को निकालने के लिए खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद आज सुबह वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू किया. जौनपुर वन रेंज अधिकारी लाखीराम आर्य ने बताया कि यह करैत प्रजाति का सांप है. जिसकी लंबाई करीब डेढ़ से दो मीटर है.