आगरा: जिले में शेयर में निवेश के नाम पर शूज कारोबारी इमरान से 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी की सूचना पर पुलिस ने साइबर क्रिमिनल गैंग के बैंक खाता में भेजी गई कुछ रकम फ्रीज कर दी है. ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि शूज कारोबारी की शिकायत पर साइबर सेल से जांच में मदद ली जा रही है. साइबर थाना की प्रभारी निरीक्षक पूनम शर्मा ने अपील की है कि लोग किसी भी मैसेज के झांसे में न आएं. खुद सतर्क और सजग हर कर धोखाधड़ी से बच सकते हैं.
आगरा में शेयर में निवेश के नाम पर शूज कारोबारी से 25 लाख की ठगी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 19, 2024, 10:58 AM IST
आगरा: जिले में शेयर में निवेश के नाम पर शूज कारोबारी इमरान से 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी की सूचना पर पुलिस ने साइबर क्रिमिनल गैंग के बैंक खाता में भेजी गई कुछ रकम फ्रीज कर दी है. ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि शूज कारोबारी की शिकायत पर साइबर सेल से जांच में मदद ली जा रही है. साइबर थाना की प्रभारी निरीक्षक पूनम शर्मा ने अपील की है कि लोग किसी भी मैसेज के झांसे में न आएं. खुद सतर्क और सजग हर कर धोखाधड़ी से बच सकते हैं.