शिवपुरी: सरसों की बुवाई के लिए बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग से रास्ते में लूट हो गई. पीड़ित रामचरण जाटव (75) के मुताबिक, वह सेसई गांव के मध्यांचल ग्रामीण बैंक से 50 हजार रुपया निकालकर साइकिल से घर आ रहे थे. रास्ते में जैन मंदिर क्रांसिग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया. बदमाशों ने गांव में पीलिया की दवाई पिलाने वाले का नाम पूछा. फिर कहा आपका कुर्ता अच्छा है. इतना कहते-कहते जेब में हाथ डालकर पैसा निकाल लिया और बुजुर्ग को धक्का देकर भाग गए. पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.
कुर्ते की तारीफ में बुजुर्ग गदगद, जेब में हाथ डाला तो गायब थे 50 हजार
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 15, 2024, 3:51 PM IST
शिवपुरी: सरसों की बुवाई के लिए बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग से रास्ते में लूट हो गई. पीड़ित रामचरण जाटव (75) के मुताबिक, वह सेसई गांव के मध्यांचल ग्रामीण बैंक से 50 हजार रुपया निकालकर साइकिल से घर आ रहे थे. रास्ते में जैन मंदिर क्रांसिग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया. बदमाशों ने गांव में पीलिया की दवाई पिलाने वाले का नाम पूछा. फिर कहा आपका कुर्ता अच्छा है. इतना कहते-कहते जेब में हाथ डालकर पैसा निकाल लिया और बुजुर्ग को धक्का देकर भाग गए. पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.