श्योपुर: विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक संजीव गडकर ने अधिकारियों से चर्चा की. इस चर्चा में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वेबकास्टिंग और कम्युनिकेशन प्लान की व्यवस्थाओं का आकलन किया. कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा, "वेब कैमरों के माध्यम से विजयपुर के सभी मतदान केंद्रों की निगरानी की जाएगी. इसके लिए 33 कम्प्युटर स्क्रीन और 33 ऑपरेटर मौजूद रहेंगे. एक स्क्रीन पर 10 मतदान केन्द्र लाइव रहेंगी. इसके अलावा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष की 3 बड़ी स्क्रीनों पर भी वेब कास्टिंग देखी जाएगी."
विजयपुर उपचुनाव की तैयारियां तेज, मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों से रहेगी नजर
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 2 hours ago
|Updated : 57 minutes ago
श्योपुर: विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक संजीव गडकर ने अधिकारियों से चर्चा की. इस चर्चा में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वेबकास्टिंग और कम्युनिकेशन प्लान की व्यवस्थाओं का आकलन किया. कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा, "वेब कैमरों के माध्यम से विजयपुर के सभी मतदान केंद्रों की निगरानी की जाएगी. इसके लिए 33 कम्प्युटर स्क्रीन और 33 ऑपरेटर मौजूद रहेंगे. एक स्क्रीन पर 10 मतदान केन्द्र लाइव रहेंगी. इसके अलावा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष की 3 बड़ी स्क्रीनों पर भी वेब कास्टिंग देखी जाएगी."