वाराणसी: अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है. लेटर में उन्होंने मंदिरों पर से सरकारी कंट्रोल हटाने के लिए निवेदन किया है. लेटर में उन्होंने कहा है कि सरकार हिंदू मंदिरों के मैनेजमेंट से अपना दायित्व हटा ले क्योंकि दर्शनार्थियों के चढ़ाए दान पर हिंदुओं का हक है और हिंदू धर्म और समाज के लोगों की भलाई के काम में से लगाया जाना आवश्यक है. सरकारी नियंत्रण में मंदिर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का भी हवाला दिया.
संत समिति ने पीएम मोदी को पत्र लिख मंदिरों से सरकारी नियंत्रण हटाने की मांग की
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 1, 2024, 12:51 PM IST
वाराणसी: अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है. लेटर में उन्होंने मंदिरों पर से सरकारी कंट्रोल हटाने के लिए निवेदन किया है. लेटर में उन्होंने कहा है कि सरकार हिंदू मंदिरों के मैनेजमेंट से अपना दायित्व हटा ले क्योंकि दर्शनार्थियों के चढ़ाए दान पर हिंदुओं का हक है और हिंदू धर्म और समाज के लोगों की भलाई के काम में से लगाया जाना आवश्यक है. सरकारी नियंत्रण में मंदिर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का भी हवाला दिया.