रामपुर : मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को 10वीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्रा कामिनी गंगवार को एक दिन के लिए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई. कामिनी ने डीएम की कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान भी कराया. जिला अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि कामिनी गंगवार के पास राशन कार्ड, सड़क आदि से संबंधित कई प्रार्थना पत्र आए. जिन पर कामिनी ने समाधान सुझाए और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. कामिनी गंगवार ने बताया कि मुझे एक दिन का डीएम बनाए जाने पर बेहद खुशी महसूस हो रही है.
10वीं की टॉपर कामिनी गंगवार एक दिन के लिए बनीं रामपुर की डीएम
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 5, 2024, 5:09 PM IST
रामपुर : मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को 10वीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्रा कामिनी गंगवार को एक दिन के लिए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई. कामिनी ने डीएम की कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान भी कराया. जिला अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि कामिनी गंगवार के पास राशन कार्ड, सड़क आदि से संबंधित कई प्रार्थना पत्र आए. जिन पर कामिनी ने समाधान सुझाए और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. कामिनी गंगवार ने बताया कि मुझे एक दिन का डीएम बनाए जाने पर बेहद खुशी महसूस हो रही है.