पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के 9 वर्षीय ओजस पांडे ने साहसिक खेलों के जरिए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने में कामयाबी हासिल की है. पर्वतारोही वासू और जया पांडे के पुत्र ओजस ने यह सफलता इसी साल 14 जून को तब हासिल की जब मुख्यालय के निकट भुरमुनी में बेहद ठंडे 43 मीटर ऊंचे झरने से रिकॉर्ड समय में वाटर रैपलिंग की. उस दौरान ओजस की उम्र 9 साल 7 महीने सात दिन थी.
पिथौरागढ़ के ओजस की बड़ी छलांग, वाटर रैपलिंग में इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 24, 2024, 9:40 PM IST
पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के 9 वर्षीय ओजस पांडे ने साहसिक खेलों के जरिए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने में कामयाबी हासिल की है. पर्वतारोही वासू और जया पांडे के पुत्र ओजस ने यह सफलता इसी साल 14 जून को तब हासिल की जब मुख्यालय के निकट भुरमुनी में बेहद ठंडे 43 मीटर ऊंचे झरने से रिकॉर्ड समय में वाटर रैपलिंग की. उस दौरान ओजस की उम्र 9 साल 7 महीने सात दिन थी.