रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे के कुंड पुल पर दोपहिया वाहनों को छोड़कर सभी तरह के छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. वैकल्पिक मार्ग के लिए चुन्नी बैंड-कालीमठ-गुप्तकाशी मार्ग को उपयोग में लाया जा रहा है. पुल के एक तरफ का बेसमेंट क्षतिग्रस्त होने के कारण एनएच लोनिवि की ओर से यह फैसला लिया गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते केदारघाटी में कई जगहों पर स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. ला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि एनएच सुरक्षा के इंतजाम कर रहा है.
केदारनाथ नेशनल हाईवे के कुंड पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त, वाहनों की आवाजाही बंद
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 30, 2024, 10:50 PM IST
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे के कुंड पुल पर दोपहिया वाहनों को छोड़कर सभी तरह के छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. वैकल्पिक मार्ग के लिए चुन्नी बैंड-कालीमठ-गुप्तकाशी मार्ग को उपयोग में लाया जा रहा है. पुल के एक तरफ का बेसमेंट क्षतिग्रस्त होने के कारण एनएच लोनिवि की ओर से यह फैसला लिया गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते केदारघाटी में कई जगहों पर स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. ला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि एनएच सुरक्षा के इंतजाम कर रहा है.