स्वतंत्रता दिवस से पहले रानीखेत में लोगों ने तिरंगा बाइक रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. हाथ में राष्ट्रीय ध्वज और देशभक्ति के नारे लगाकर युवाओं ने एकता और सद्भावना संदेश दिया. इन दिनों घर घर में तिरंगा लगाने का अभियान भी चलाया जा रहा है. लोगों ने भी तिरंगा रैली के दौरान लोगों से अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने का आह्वान किया. रैली में हिंदुस्तान ज़िंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए गए. रैली केएमओयू स्टेशन से शुरू होकर विजय चौक, ज़रूरी बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया.
रानीखेत में लोगों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली, राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 14, 2024, 8:23 AM IST
स्वतंत्रता दिवस से पहले रानीखेत में लोगों ने तिरंगा बाइक रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. हाथ में राष्ट्रीय ध्वज और देशभक्ति के नारे लगाकर युवाओं ने एकता और सद्भावना संदेश दिया. इन दिनों घर घर में तिरंगा लगाने का अभियान भी चलाया जा रहा है. लोगों ने भी तिरंगा रैली के दौरान लोगों से अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने का आह्वान किया. रैली में हिंदुस्तान ज़िंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए गए. रैली केएमओयू स्टेशन से शुरू होकर विजय चौक, ज़रूरी बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया.