नई दिल्ली/नोएडाः 1 जनवरी से अब तक करीब 97 परिवार में खुशियां लाने का काम नोएडा पुलिस ने किया है. इसमें बाल श्रमिकों को मुक्त करने से लेकर, काउंसलिंग करके महिलाओं और बच्चों को परिजनों से मिलाया गया है. एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव के निर्देशन में एसीपी महिला सुरक्षा सौम्या सिंह के नेतृत्व में महिलाओं और बच्चों के प्रति अभियान चलाया गया. सिंह ने बताया कि चौक-चौराहों पर भिक्षावृत्ति करते हुए बालक और बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द करने का काम किया गया है. जिसमें कुल 20 बच्चे शामिल हैं. इन बच्चों में 7 बालिकाएं हैं.
97 परिवारों में नोएडा पुलिस ने लाई खुशियां, अपनों से मिलाया
Published : May 23, 2024, 8:20 PM IST
नई दिल्ली/नोएडाः 1 जनवरी से अब तक करीब 97 परिवार में खुशियां लाने का काम नोएडा पुलिस ने किया है. इसमें बाल श्रमिकों को मुक्त करने से लेकर, काउंसलिंग करके महिलाओं और बच्चों को परिजनों से मिलाया गया है. एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव के निर्देशन में एसीपी महिला सुरक्षा सौम्या सिंह के नेतृत्व में महिलाओं और बच्चों के प्रति अभियान चलाया गया. सिंह ने बताया कि चौक-चौराहों पर भिक्षावृत्ति करते हुए बालक और बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द करने का काम किया गया है. जिसमें कुल 20 बच्चे शामिल हैं. इन बच्चों में 7 बालिकाएं हैं.