अम्बेडकर नगर: कटेहरी विधानसभा की तकरीबन सवा लाख की आबादी पिछले 72 घंटों तक अंधेरे में जीने को मजबूर हुई. कटेहरी विद्युत वितरण केन्द्र सहित तीन उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति ठप हैं. तकरीबन सौ गांव बिजली कटौती से प्रभावित हैं. बिजली कटौती को लेकर जन आक्रोश बढ़ रहा है. नाराज जनता ने मंत्रियों के दौरे पर भी सवाल उठाया है. सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि इतने समय तक बिजली बाधित रहना गंभीर समस्या है. प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था कर आपूर्ति तत्काल बहल करना चाहिए. इसके लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों से बात की है.
बिजली विभाग की लापरवाही! 72 घंटों तक अंधेरे डूबी रही सवा लाख की आबादी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 2, 2024, 6:34 PM IST
अम्बेडकर नगर: कटेहरी विधानसभा की तकरीबन सवा लाख की आबादी पिछले 72 घंटों तक अंधेरे में जीने को मजबूर हुई. कटेहरी विद्युत वितरण केन्द्र सहित तीन उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति ठप हैं. तकरीबन सौ गांव बिजली कटौती से प्रभावित हैं. बिजली कटौती को लेकर जन आक्रोश बढ़ रहा है. नाराज जनता ने मंत्रियों के दौरे पर भी सवाल उठाया है. सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि इतने समय तक बिजली बाधित रहना गंभीर समस्या है. प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था कर आपूर्ति तत्काल बहल करना चाहिए. इसके लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों से बात की है.