राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) की सात सदस्यीय टीम ने गुरुवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कई विभागों का निरीक्षण किया. स्थलीय निरीक्षण से पूर्व चौरास स्थित एक्टिविटी सेंटर में कुलपति, आईक्यूएसी निदेशक समेत सभी संकायाक्ष्यक्षों ने टीम के सम्मुख प्रेजेंटेशन रखा. एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में आगामी तीन दिनों तक प्रो. सतप्रकाश बंसल, कुलपति, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में नैक पीयर टीम द्वारा तीसरे चरण की भौतिक मूल्यांकन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.
नैक की टीम ने किया गढ़वाल विवि का निरीक्षण, विवि ग्रेडिंग और फंड से जुड़ा है मामला
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 6, 2024, 8:39 PM IST
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) की सात सदस्यीय टीम ने गुरुवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कई विभागों का निरीक्षण किया. स्थलीय निरीक्षण से पूर्व चौरास स्थित एक्टिविटी सेंटर में कुलपति, आईक्यूएसी निदेशक समेत सभी संकायाक्ष्यक्षों ने टीम के सम्मुख प्रेजेंटेशन रखा. एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में आगामी तीन दिनों तक प्रो. सतप्रकाश बंसल, कुलपति, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में नैक पीयर टीम द्वारा तीसरे चरण की भौतिक मूल्यांकन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.