मुरैना: विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा शनिवार को शहर में पथ संचलन निकाला गया. सबसे पहले आरएसएस के स्वयंसेवक टाउन हॉल परिसर में एकत्र हुए. इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने शस्त्र का पूजन किया गया. फिर पथ संचलन जीवाजीगंज के टाउन हॉल से शुरू होकर शहर के अनेक मार्गों से होकर निकला. जिसका लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं संघ के प्रांत समरसता संयोजक हरिश्चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "हम सभी मिलकर एकता और अखण्डता के रास्ते पर चलें."
मुरैना में दशहरा पर संघ के स्वयंसेवकों का पथ संचलन, नजारा देखते रहे लोग
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 12, 2024, 8:38 PM IST
मुरैना: विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा शनिवार को शहर में पथ संचलन निकाला गया. सबसे पहले आरएसएस के स्वयंसेवक टाउन हॉल परिसर में एकत्र हुए. इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने शस्त्र का पूजन किया गया. फिर पथ संचलन जीवाजीगंज के टाउन हॉल से शुरू होकर शहर के अनेक मार्गों से होकर निकला. जिसका लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं संघ के प्रांत समरसता संयोजक हरिश्चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "हम सभी मिलकर एकता और अखण्डता के रास्ते पर चलें."