मुरैना: मरीज की मौत के बाद गनेशी हॉस्पिटल के संचालक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए PWD रेस्ट हाउस में कुशवाहा समाज के लोगों ने हंगामा किया. लोगों ने अस्पताल को बंद करने व डॉक्टर पर मामला दर्ज करने की मांग की. अधिकारियों के आश्वासन के बाद शव लिया गया. एसडीएम ने एक जांच कमेटी गठित करने की बात कही. परिजन के मुताबिक ''मरीज को ऑक्सीजन लगाने के लिए रुपए मांगे थे. हमने कहा कि रुपए आ रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन पहले रुपए मांग रहा था. इसी वजह से ऑक्सीजन नहीं लगाया गया, जिससे मरीज की मौत हो गई.''
मुरैना अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हॉस्पिटल सील करने की उठी मांग, डॉक्टर पर दर्ज हो मामला
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 5, 2024, 6:33 PM IST
|Updated : Sep 5, 2024, 9:12 PM IST
मुरैना: मरीज की मौत के बाद गनेशी हॉस्पिटल के संचालक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए PWD रेस्ट हाउस में कुशवाहा समाज के लोगों ने हंगामा किया. लोगों ने अस्पताल को बंद करने व डॉक्टर पर मामला दर्ज करने की मांग की. अधिकारियों के आश्वासन के बाद शव लिया गया. एसडीएम ने एक जांच कमेटी गठित करने की बात कही. परिजन के मुताबिक ''मरीज को ऑक्सीजन लगाने के लिए रुपए मांगे थे. हमने कहा कि रुपए आ रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन पहले रुपए मांग रहा था. इसी वजह से ऑक्सीजन नहीं लगाया गया, जिससे मरीज की मौत हो गई.''