मुरैना: किसानों की आर्थिक परेशानी, बिजली दरों में वृद्धि, महिलाओं से दुराचार, फसलों का मुआवजा, सोयाबीन की एमएसपी और लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर मुरैना जिला कांग्रेस के द्वारा 20 सितंबर को जिला मुख्यालय पर किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी. गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता में विधायक दिनेश गुर्जर और मधुराज तोमर, दीपक शर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कैलारस शक्कर फैक्ट्री का भी मुद्दा उठाया. इन मुद्दों को लेकर शुक्रवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस न्याय यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी.
मुरैना में अन्नदाता के मुद्दों को लेकर कांग्रेस निकालेगी किसान न्याय यात्रा, करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 19, 2024, 10:51 PM IST
मुरैना: किसानों की आर्थिक परेशानी, बिजली दरों में वृद्धि, महिलाओं से दुराचार, फसलों का मुआवजा, सोयाबीन की एमएसपी और लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर मुरैना जिला कांग्रेस के द्वारा 20 सितंबर को जिला मुख्यालय पर किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी. गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता में विधायक दिनेश गुर्जर और मधुराज तोमर, दीपक शर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कैलारस शक्कर फैक्ट्री का भी मुद्दा उठाया. इन मुद्दों को लेकर शुक्रवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस न्याय यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी.