रायबरेली: प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने जनपद का प्रभार मिलने के बाद पहली बार गुरुवार को भाजपा विधायकों, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित समस्त विभागों के साथ आज बैठक की. उन्होंने कहा कि बैठक में तहसील व थाना दिवस में जो भी फरियादी पहुंचते हैं, उनकी समस्या का निवारण समय से करने के निर्देश दिए गए हैं. बहुत जल्द सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा, इसके लिए भी निर्देश दिए गए है. छोटे उद्योगों को लगाने के लिए सब्सिडी न मिलने की शिकायतें मिली हैं. इस पर भी कार्रवाई होगी.
प्रभारी मंत्री राकेश सचान पहुंचे रायबरेली, छोटे उद्योगों को सब्सिडी न मिलने की शिकायतें मिलीं
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 10, 2024, 10:12 PM IST
रायबरेली: प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने जनपद का प्रभार मिलने के बाद पहली बार गुरुवार को भाजपा विधायकों, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित समस्त विभागों के साथ आज बैठक की. उन्होंने कहा कि बैठक में तहसील व थाना दिवस में जो भी फरियादी पहुंचते हैं, उनकी समस्या का निवारण समय से करने के निर्देश दिए गए हैं. बहुत जल्द सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा, इसके लिए भी निर्देश दिए गए है. छोटे उद्योगों को लगाने के लिए सब्सिडी न मिलने की शिकायतें मिली हैं. इस पर भी कार्रवाई होगी.