नई दिल्लीः राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम की बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. निगम ने शुक्रवार को शाहदरा (दक्षिणी) जोन में कोचिंग सेंटरों के 2 बेसमेंट और नजफगढ़ जोन में कोचिंग सेंटर में एक बेसमेंट को सील कर दिया. साथ ही कोचिंग सेंटरों और संपत्ति मालिकों को संपत्ति के दुरुपयोग और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भी जारी किया. अधिकारियों ने बताया कि निगम बिल्डिंग बायलॉज को सख्ती से लागू करने और छात्रों व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
नजफगढ़ और शाहदरा में कोचिंग सेंटरों के 3 बेसमेंट सील
Published : Aug 2, 2024, 10:12 PM IST
नई दिल्लीः राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम की बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. निगम ने शुक्रवार को शाहदरा (दक्षिणी) जोन में कोचिंग सेंटरों के 2 बेसमेंट और नजफगढ़ जोन में कोचिंग सेंटर में एक बेसमेंट को सील कर दिया. साथ ही कोचिंग सेंटरों और संपत्ति मालिकों को संपत्ति के दुरुपयोग और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भी जारी किया. अधिकारियों ने बताया कि निगम बिल्डिंग बायलॉज को सख्ती से लागू करने और छात्रों व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.