नई दिल्ली: स्वच्छता ही सेवा 2024 के राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने के लिए क्षेत्रीय उपायुक्त कर्नल अभिषेक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम के करोल बाग जोन में जन भागीदारी और जागरूकता सुनिश्चित हेतु विभिन्न पहल की जा रही है. इसी कड़ी में निगम द्वारा करोल बाग ज़ोन में "सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहें" विषय पर मेगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसमें वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सूचना शिक्षा संचार (आईसी) गतिविधि के तहत एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया.
करोल बाग जोन में MCD की तरफ से मेगा जागरूकता रैली आयोजित, 'सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें न'
Published : Sep 21, 2024, 10:51 PM IST
नई दिल्ली: स्वच्छता ही सेवा 2024 के राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने के लिए क्षेत्रीय उपायुक्त कर्नल अभिषेक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम के करोल बाग जोन में जन भागीदारी और जागरूकता सुनिश्चित हेतु विभिन्न पहल की जा रही है. इसी कड़ी में निगम द्वारा करोल बाग ज़ोन में "सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहें" विषय पर मेगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसमें वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सूचना शिक्षा संचार (आईसी) गतिविधि के तहत एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया.