नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम ने न्यू जाफराबाद से वृक्ष गोद लेने के अभियान का शुभारंभ किया. इसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली का सौंदर्यीकरण करना, जैव विविधता को बढ़ाना एवं दिल्ली की वायु गुणवत्ता को सुधारने का प्रयास करना है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, पार्षद प्रियंका सक्सेना, एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त अमित शर्मा और निगम के उद्यान विभाग के निदेशक-1 आरके सिंह ने वृक्ष गोद लेकर अभियान में सहयोग दिया. इस दौरान न्यू जाफराबाद के 50 से अधिक नागरिकों ने भी वृक्ष गोद लिए. साथ ही दो अन्य वार्डों में भी 250 से अधिक वृक्ष गोद लेने की योजना है.
MCD ने न्यू जाफराबाद से वृक्ष गोद लेने के अभियान का आरंभ किया
Published : Aug 4, 2024, 8:56 PM IST
नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम ने न्यू जाफराबाद से वृक्ष गोद लेने के अभियान का शुभारंभ किया. इसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली का सौंदर्यीकरण करना, जैव विविधता को बढ़ाना एवं दिल्ली की वायु गुणवत्ता को सुधारने का प्रयास करना है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, पार्षद प्रियंका सक्सेना, एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त अमित शर्मा और निगम के उद्यान विभाग के निदेशक-1 आरके सिंह ने वृक्ष गोद लेकर अभियान में सहयोग दिया. इस दौरान न्यू जाफराबाद के 50 से अधिक नागरिकों ने भी वृक्ष गोद लिए. साथ ही दो अन्य वार्डों में भी 250 से अधिक वृक्ष गोद लेने की योजना है.