मंडला : जिले के बिछिया क्षेत्र में एक बाघ के मूवमेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा है कि वीडियो जांतिपुर का है, जिसमें बाघ एक खेत में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर बिछिया एसडीएम सोनाली देव, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की सर्चिंग शुरू की. सर्चिंग के दौरान बाघ के पैरों के निशान भी मिले हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. पूरे दिन की सर्चिंग में बाघ नहीं मिला लेकिन शाम 7 बजे एसडीएम कार्यालय के पीछे बाघ नजर आया.
कोर जोन से बाहर निकला बाघ! गांव में आया नजर, ग्रामीणों में दहशत
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 4, 2024, 12:53 PM IST
मंडला : जिले के बिछिया क्षेत्र में एक बाघ के मूवमेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा है कि वीडियो जांतिपुर का है, जिसमें बाघ एक खेत में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर बिछिया एसडीएम सोनाली देव, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की सर्चिंग शुरू की. सर्चिंग के दौरान बाघ के पैरों के निशान भी मिले हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. पूरे दिन की सर्चिंग में बाघ नहीं मिला लेकिन शाम 7 बजे एसडीएम कार्यालय के पीछे बाघ नजर आया.